बांका: जिले के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर महाराणा के पास दो बाइक सवार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें भागलपुर रेफर किया गया. जिस दौरान रास्ते में ही बाराहाट के पास पति की मौत हो गई. मृतक की पहचान झारखंड के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी डॉ. अफिज अंसारी(60) के रूप में हुई है.
वहीं, एक अन्य घायल की पहचान मृतक की पत्नी सबीना खातून (55) के रूप में हुई है. उसकी भी मौत भागलपुर में इलाज के दौरान हो गयी. घटना में दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर
वहीं, स्थानीय लोगों ने मौके पर थाना और रेफरल अस्पताल को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस के कर्मियों की ओर से घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टर संजीव कुमार ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति देख भागलपुर रेफर कर दिया है. इसके पूर्व दुर्घटनास्थल पर तमाशबीन भीड़ करीब आधे घंटे तक मोबाइल से वीडियो बनाती रही और घायल दंपत्ति सड़क पर तड़पते रहे. वहीं, सड़क दुर्घटना में दूसरा बाइक सवार भागलपुर मिरजानहाट निवासी राहुल राज (30) भी मामूली रूप से घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में किया गया.
दंपति की मौत
घायल दंपति के परिजन ने बताया कि भागलपुर जाने के दौरान महाराणा के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. वहींं, घटना के बाद दूसरे बाइक पर बैठा एक युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस दोनों बाइक जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.