ETV Bharat / state

बांकाः 8 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, जिले में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 40

रविवार देर रात आई रिपोर्ट में बांका के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इनमें से कुछ लोग सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और कुछ क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:23 AM IST

बांकाः जिले में रविवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई. नए मामलों में एक महिला और 7 पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसमें बांका प्रखंड के 3 और रजौन के 2 सहित अमरपुर, बेलहर और फुल्लीडुमर के 1-1 मरीज शामिल हैं.

8 नए मरीजों की पुष्टि
बेलहर की 22 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. दो दिन पहले उसके पति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अमरपुर का 26 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया. बांका प्रखंड के तीन मामले हैं. जिनमें बलियामहरा के 40 वर्षीय युवक के अलावा मेहरपुर डाडा के 18 वर्षीय युवक और 52 वर्षीय अधेड़ शामिल है. वहीं, फुल्लीडुमर के 60 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है. रजौन के 34 वर्षीय और 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डीएम ने की पुष्टि
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि रविवार देर रात आई रिपोर्ट में जिले के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. उनमें कुछ सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में थे और कुछ प्रखंड स्तर के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जाएगा.

बांकाः जिले में रविवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई. नए मामलों में एक महिला और 7 पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसमें बांका प्रखंड के 3 और रजौन के 2 सहित अमरपुर, बेलहर और फुल्लीडुमर के 1-1 मरीज शामिल हैं.

8 नए मरीजों की पुष्टि
बेलहर की 22 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. दो दिन पहले उसके पति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अमरपुर का 26 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया. बांका प्रखंड के तीन मामले हैं. जिनमें बलियामहरा के 40 वर्षीय युवक के अलावा मेहरपुर डाडा के 18 वर्षीय युवक और 52 वर्षीय अधेड़ शामिल है. वहीं, फुल्लीडुमर के 60 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है. रजौन के 34 वर्षीय और 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डीएम ने की पुष्टि
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि रविवार देर रात आई रिपोर्ट में जिले के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. उनमें कुछ सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में थे और कुछ प्रखंड स्तर के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.