ETV Bharat / state

बांका: 7 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, सफाई कर्मी गुड़िया देवी ने लिया पहला वैक्सीन - कोरोना वैक्सीन

डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि सप्ताह में चार दिन वैक्सीनेशन का काम चलेगा. रविवार को छोड़कर बुधवार और शुक्रवार को रूटीन इम्यूनाइजेशन का काम होता है, इसलिए इस दिन कोरोना का वैक्सीन नहीं दिया जाएगा.

Corona vaccination in banka
Corona vaccination in banka
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 5:19 PM IST

बांकाः जिले के सात केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. सदर अस्पताल बांका में डीएम सुहर्ष भगत ने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की. इससे पहले डीएम ने वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारी का भी जायजा लिया. जिले में 700 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है. सदर अस्पताल बांका में सफाई का काम करने वाली गुड़िया देवी वैक्सीन लेने वाली जिले की पहली महिला बनी.

100-100 लोगों को दी जा रही पहली
वैक्सीन लेने के बाद सफाईकर्मी गुड़िया देवी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने लोगों से वैक्सीन जरूर लेने की अपील की. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले के सात केंद्रों पर प्रथम चरण में 100-100 लोगों को पहली डोज दी जा रही है. इसका डाटा तैयार कर लिया गया था. वैक्सीन देने के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक कन्वेंशन रूम में रखा जा रहा है. ताकि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें कोई भी साइड इफेक्ट होता है तो चिकित्सक मॉनिटर कर सके.

banka
वैक्सीनेशन का इंतजार करते लोग

सप्ताह में चार दिन लगेगा वैक्सीन
वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई थी. वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों की प्रायोरिटी का ख्याल रखने के लिए अलग से कमरा बनाया गया है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि सप्ताह में चार दिन वैक्सीनेशन का काम चलेगा. रविवार को छोड़कर बुधवार और शुक्रवार को रूटीन इम्यूनाइजेशन का काम होता है, इसलिए इस दिन कोरोना का वैक्सीन नहीं दिया जाएगा.

'बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन की गति'
डीएम ने बताया कि सप्ताह के 4 दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन का काम होगा. वैक्सीनेशन को लेकर जरूरतमंदों का ख्याल रखा गया है इसीलिए पहले फेस में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि द्वितीय और तृतीय फेस के लिए गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है. डिलीवरी और कैपेसिटी के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया जाएगा.

बांकाः जिले के सात केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. सदर अस्पताल बांका में डीएम सुहर्ष भगत ने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की. इससे पहले डीएम ने वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारी का भी जायजा लिया. जिले में 700 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है. सदर अस्पताल बांका में सफाई का काम करने वाली गुड़िया देवी वैक्सीन लेने वाली जिले की पहली महिला बनी.

100-100 लोगों को दी जा रही पहली
वैक्सीन लेने के बाद सफाईकर्मी गुड़िया देवी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने लोगों से वैक्सीन जरूर लेने की अपील की. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले के सात केंद्रों पर प्रथम चरण में 100-100 लोगों को पहली डोज दी जा रही है. इसका डाटा तैयार कर लिया गया था. वैक्सीन देने के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक कन्वेंशन रूम में रखा जा रहा है. ताकि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें कोई भी साइड इफेक्ट होता है तो चिकित्सक मॉनिटर कर सके.

banka
वैक्सीनेशन का इंतजार करते लोग

सप्ताह में चार दिन लगेगा वैक्सीन
वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई थी. वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों की प्रायोरिटी का ख्याल रखने के लिए अलग से कमरा बनाया गया है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि सप्ताह में चार दिन वैक्सीनेशन का काम चलेगा. रविवार को छोड़कर बुधवार और शुक्रवार को रूटीन इम्यूनाइजेशन का काम होता है, इसलिए इस दिन कोरोना का वैक्सीन नहीं दिया जाएगा.

'बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन की गति'
डीएम ने बताया कि सप्ताह के 4 दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन का काम होगा. वैक्सीनेशन को लेकर जरूरतमंदों का ख्याल रखा गया है इसीलिए पहले फेस में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि द्वितीय और तृतीय फेस के लिए गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है. डिलीवरी और कैपेसिटी के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.