बांका: जिले में सोमवार से शेष अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेसन की शुरुआत की गई. जिसमें रजौन, अमरपुर सहित कई प्रखंड़ शामिल है. कोविड-19 टीकाकरण का कार्य ऐसे सभी अस्पताल में शुरू किया गया, जहां पहले चरण में इसका काम शुरू नहीं हो सका था. टीकाकरण की यह प्रक्रिया सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को की जाएगी.
फीता काटकर शुभारंभ
टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने फीता काटकर की है. पहला कोरोना वैक्सीनेसन एंबुलेंस चालक मुन्ना मंडल और दूसरा टीका ए ग्रेड नर्स सरोज कुमारी को लगाया गया. टीका लगने के पहले आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज के आधार पर पोर्टल पर मिलान करने के उपरांत टीका लगाने की कार्रवाई की जा रही थी. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर्षक तरीके से दुल्हन की तरह सजाया गया था.
इसे भी पढ़ें: नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश
एंबुलेंस चालक को लगाया गया टीका
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कोविड-19 का वैक्सीन रविवार की देर रात 20 वाइल रिसीव किया गया था. एक वाइल से 10 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगााया गया. जिसमें एएनएम सरोज कुमारी, भवानी कुमारी, गुलशन कुमार, बबीता रंजन, साधना देवी, विनीता देवी, छगुरी मेहतर, सुनीता देवी को टीका लगाया गया है. वहीं देर शाम तक 100 स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया.
कई लोग रहे उपस्थित
टीकाकरण केंद्र के शुभारंभ में सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ प्रेम शंकर सिंह, डॉ मो. कलीम शाह अहमद, बीएचएम राजेश रंजन, यूनिसेफ विक्रम कुमार, सीडीपीओ सुनीता कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे.