बांका: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. बांका पहुंचे चुनाव प्रभारी अर्जुन मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कांग्रेस बिहार के कम से कम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही बताया कि जिले के पांच में से अमरपुर, बांका और धोरैया में दावेदारी पेश करेगी.
अर्जुन मंडल ने कहा कि जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों विधानसभा सीट पर हमारी जीत होगी. साथ ही बताया कि केंद्र और बिहार की सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. देश में कोरोना का आगमन हो चुका था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में जुटे रहे. कोरोना और बाढ़ से हालात बेकाबू हो चुका है. सरकार पूरी तरह इससे निपटने में फेल साबित हो रही है.
स्थानीय मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
चुनाव प्रभारी ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं से जिले की समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बेरोजगारी, कृषि, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा सहित अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई. सबसे बड़ा मुद्दा सेरामिक फैक्ट्री को लेकर है जो कि 1986 के दौरान तैयार हुआ था. काम शुरू नहीं होने के कारण यह पूरी तरह से खंडहर में तबदील हो चुका है. इन तमाम विषयों को कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा जाएगा और इसी के आधार पर चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी एक ही सोच है विधानसभा चुनाव में फासीवादी ताकत को हरहाल में सत्ता से बेदखल कर देना है.
बालू माफिया का पुलिस से सांठगांठ
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सरकार की गलत नीतियों के चलते बेतरतीब बालू उठाव हो रहा है. इससे कृषि तो चौपट हो ही रही है. साथ ही बालू माफिया पुलिस से सांठगांठ कर प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दोहन कर रहे हैं. सरकार चंद रुपए की लालच में राज्य के बाहरी संवेदकों को बालू उठाव का जिम्मा सौंप दिया. लगातार ओवरलोड वाहनों के चलते जिले की तमाम सड़कें पुल और पुलिया बर्बाद हो चुकी है. सरकार से हमारी मांग है कि बालू टेंडर को अभिलंब रद्द करते हुए प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर रोक लगाए.