बांकाः जिले के सभी प्रखंडो में स्थित घाट, तलाबों पर लाखों छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. वहीं, रविवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ.
भक्ति मय हुआ शहर
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों के नजदीक नदियों, तालाबों और दूसरे जल स्रोतों पर सुबह पहुंचे. खासकर बौसी के पापहरनी, बेलहर के बदुआ नदी, बांका के चांदन नदी सहित अन्य जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. प्रखंड के सभी नदी और तालाबों पर भक्तिमय का माहौल रहा.
![mahaparva chhath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4944892_bank.jpg)
घाट पर थी सुरक्षा व्यवस्था
इस अवसर पर सभी घाटों पर पुलिस और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. जबकि कुछ जगहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से चाय पानी और दूध की व्यवस्था की गई थी. आने जाने वाले रास्ते पर रोशनी की व्यवस्था के साथ ही पूरे रास्ते को सजाया गया था.
![mahaparva chhath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4944892_bankachhath.jpg)
यहां सिर्फ पुरुष करते हैं छठ व्रत
कटोरिया के पिपराडीह गांव में जहां सिर्फ पुरुष ही छठ व्रत करते हैं. यहां का नजारा देखने ही बनता है. बड़ी संख्या में पुरुष व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते है. वहीं, महिलाएं बढ़-चढ़कर उनका सहयोग कर रही थी.