ETV Bharat / state

बांकाः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों के नजदीक नदियों, तालाबों और दूसरे जल स्रोतों पर सुबह  पहुंचे. खासकर बौसी के पापहरनी, बेलहर के बदुआ नदी, बांका के चांदन नदी सहित अन्य जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.

छठ का महापर्व
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 8:24 AM IST

बांकाः जिले के सभी प्रखंडो में स्थित घाट, तलाबों पर लाखों छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. वहीं, रविवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ.

भक्ति मय हुआ शहर
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों के नजदीक नदियों, तालाबों और दूसरे जल स्रोतों पर सुबह पहुंचे. खासकर बौसी के पापहरनी, बेलहर के बदुआ नदी, बांका के चांदन नदी सहित अन्य जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. प्रखंड के सभी नदी और तालाबों पर भक्तिमय का माहौल रहा.

mahaparva chhath
छठ व्रती

घाट पर थी सुरक्षा व्यवस्था
इस अवसर पर सभी घाटों पर पुलिस और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. जबकि कुछ जगहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से चाय पानी और दूध की व्यवस्था की गई थी. आने जाने वाले रास्ते पर रोशनी की व्यवस्था के साथ ही पूरे रास्ते को सजाया गया था.

mahaparva chhath
महापर्व छठ

यहां सिर्फ पुरुष करते हैं छठ व्रत

कटोरिया के पिपराडीह गांव में जहां सिर्फ पुरुष ही छठ व्रत करते हैं. यहां का नजारा देखने ही बनता है. बड़ी संख्या में पुरुष व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते है. वहीं, महिलाएं बढ़-चढ़कर उनका सहयोग कर रही थी.

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ का महापर्व

बांकाः जिले के सभी प्रखंडो में स्थित घाट, तलाबों पर लाखों छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. वहीं, रविवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ.

भक्ति मय हुआ शहर
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों के नजदीक नदियों, तालाबों और दूसरे जल स्रोतों पर सुबह पहुंचे. खासकर बौसी के पापहरनी, बेलहर के बदुआ नदी, बांका के चांदन नदी सहित अन्य जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. प्रखंड के सभी नदी और तालाबों पर भक्तिमय का माहौल रहा.

mahaparva chhath
छठ व्रती

घाट पर थी सुरक्षा व्यवस्था
इस अवसर पर सभी घाटों पर पुलिस और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. जबकि कुछ जगहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से चाय पानी और दूध की व्यवस्था की गई थी. आने जाने वाले रास्ते पर रोशनी की व्यवस्था के साथ ही पूरे रास्ते को सजाया गया था.

mahaparva chhath
महापर्व छठ

यहां सिर्फ पुरुष करते हैं छठ व्रत

कटोरिया के पिपराडीह गांव में जहां सिर्फ पुरुष ही छठ व्रत करते हैं. यहां का नजारा देखने ही बनता है. बड़ी संख्या में पुरुष व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते है. वहीं, महिलाएं बढ़-चढ़कर उनका सहयोग कर रही थी.

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ का महापर्व
Intro:बांका के सभी प्रखंडो में उद्याचलगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ महापर्व छठ का दिन शांतिपूर्वक समापन हो गया।Body:इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों के नजदीक नदियों तालाबो और दूसरे जल स्रोतों के पास अहले सुबह से ही जमा होना शुरू हो गए थे। खासकर बौसी के पापहरनी, बेलहर के बदुआ नदी, बांका के चांदन नदी, और कटोरिया के दरभाषन सहित चांदन प्रखंड में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उगते हुए सूर्य को अर्घ देने उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी घाटों पर पुलिस और एंबुलेंस की व्यवस्था थी। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हो। जबकि कुछ जगहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चाय पानी और दूध की व्यवस्था की गई थी। आने जाने वाले रास्ते पर रोशनी की व्यवस्था के अलावे संपूर्ण रास्ते को भी पूरी तरह सजाया गया था। इस अवसर पर कई जगह कबड्डी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता को पारितोषिक भी दिया गया।Conclusion:कटोरिया के पिपराडीह गांव में जहां सिर्फ पुरुष ही छठ व्रत करते हैं वहां का नजारा कुछ और ही था बड़ी संख्या में पुरुष व्रती भगवान भास्कर को अर्घ देने उपस्थित हुए थे जबकि महिलाएं बढ़-चढ़कर उनका सहयोग कर रही थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.