ETV Bharat / state

मंदार पर्वत की चोटी तक पहुंचने के लिए रोपवे तैयार, जल्द उद्घाटन के लिए आएंगे नीतीश कुमार - CM will inaugurate ropeway on Mandar hill

बिहार के बांका जिले के मंदार पर्वत (Mandar Hill) पर रोपवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद यह पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. पढ़िए पूरी खबर..

CM will inaugurate ropeway on Mandar hill
CM will inaugurate ropeway on Mandar hill
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:55 PM IST

बांका: अंग क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक मंदार (Mandar Hill) का स्वरूप बदलने वाला है. केंद्र और राज्य सरकार (Bihar Government) के द्वारा 50 करोड़ से भी अधिक की लागत से पर्यटन क्षेत्र में मंदार को तब्दील करने के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए मंदार पर्वत पर रोपवे (Ropeway On Mandar) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें- बांका: डीएम ने मंदार पर्वत और चांदन जलाशय का किया निरीक्षण, पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा

मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से रोपवे का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री के मंदार आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है. मंदार में कैफेटेरिया, मंदार परिक्रमा पथ, कामधेनु मंदिर, अष्ट कमल मंदिर का जीर्णोद्धार, फूड मार्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज, सैलानियों के ठहरने के लिए हट सहित दर्जनों प्रकार के कार्य प्रगति पर हैं.

देखें वीडियो

"सीता कुंड के साथ-साथ कामधेनु मंदिर सहित दर्जनों ऐसे ऐतिहासिक धरोहर हैं जिसके रहस्य को गहराई से जानने की जरूरत है. मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए दर्जनों तरह के काम चल रहे हैं. इससे इकॉनमी में भी ग्रोथ आएगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा".- कोमल भलोठिया, पर्यटक

मंदार का धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्व है. यह तीन धर्मों की संगम स्थली है. सनातन धर्म के साथ-साथ सफा धर्मावलंबी देश के कोने-कोने से मंदार पहुंचते हैं. इसके अलावा जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य का पाद चक्र मंदार की चोटी पर स्थित है.

पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बताया कि मंदार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ से भी अधिक की लागत से दर्जनों प्रकार के काम चल रहे हैं. यहां रोपवे का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोपवे उद्घाटन के लिए मंदार पहुंचेंगे, इसकी तैयारी भी की जा रही है. विगत 60 वर्षों में मंदार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए काम किए गए हैं और किए जा रहे हैं. मंदार कई मायनों में महत्वपूर्ण है. खासकर 14 जनवरी को मंदार में लगने वाले मेले में कई जगहों से लोग पहुंचते हैं. इसमें सफा और जैन धर्म के लोग भी देश के कोने कोने से पहुंचते हैं."- रामनारायण मंडल, विधायक, बांका

मंदार का दीदार करने पहुंची कोमल भलोटिया ने कहा कि मंदार कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मंदार का सबसे आकर्षण का केंद्र प्राचीन पर्वत है. इसके प्राचीन इतिहास का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि समुद्र मंथन भी यहीं हुआ था और इसका प्रतीक चिन्ह आज भी यहां विराजमान है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंदार आने वाले हैं, जो रोपवे का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित करेंगे. इससे मंदार आने वाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी. मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए सरकार के द्वारा बहुत सारे काम किए जा रहे हैं."- सृष्टि, पर्यटक

बता दें कि रोपवे की लंबाई 377.36 मीटर है और इसके चार मिनट के भीतर जमीन से मंदार पर्वत की चोटी तक की दूरी तय करने की उम्मीद है. रोपवे के शुरू हो जाने से बांका में मंदार पहाड़ी के ऊपर स्थित स्थलों का दौरा करना अब आसान हो जाएगा. राज्य पर्यटन विभाग 700 फुट ऊंचे मंदार पर विकसित रोपवे को शुरू करने के लिए तैयार है. अब सीएम के आने का इंतजार किया जा रहा है. सीएम इस रोपवे का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- बांका: 11वें दिग्विजय मंदार मैराथन का हुआ आयोजन, 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें- मंदार पर्वत पर लैया जाति के लोग डोली पर चढ़ाकर तीर्थ यात्रियों को कराते हैं भगवान का दर्शन

बांका: अंग क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक मंदार (Mandar Hill) का स्वरूप बदलने वाला है. केंद्र और राज्य सरकार (Bihar Government) के द्वारा 50 करोड़ से भी अधिक की लागत से पर्यटन क्षेत्र में मंदार को तब्दील करने के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए मंदार पर्वत पर रोपवे (Ropeway On Mandar) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें- बांका: डीएम ने मंदार पर्वत और चांदन जलाशय का किया निरीक्षण, पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा

मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से रोपवे का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री के मंदार आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है. मंदार में कैफेटेरिया, मंदार परिक्रमा पथ, कामधेनु मंदिर, अष्ट कमल मंदिर का जीर्णोद्धार, फूड मार्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज, सैलानियों के ठहरने के लिए हट सहित दर्जनों प्रकार के कार्य प्रगति पर हैं.

देखें वीडियो

"सीता कुंड के साथ-साथ कामधेनु मंदिर सहित दर्जनों ऐसे ऐतिहासिक धरोहर हैं जिसके रहस्य को गहराई से जानने की जरूरत है. मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए दर्जनों तरह के काम चल रहे हैं. इससे इकॉनमी में भी ग्रोथ आएगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा".- कोमल भलोठिया, पर्यटक

मंदार का धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्व है. यह तीन धर्मों की संगम स्थली है. सनातन धर्म के साथ-साथ सफा धर्मावलंबी देश के कोने-कोने से मंदार पहुंचते हैं. इसके अलावा जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य का पाद चक्र मंदार की चोटी पर स्थित है.

पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बताया कि मंदार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ से भी अधिक की लागत से दर्जनों प्रकार के काम चल रहे हैं. यहां रोपवे का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोपवे उद्घाटन के लिए मंदार पहुंचेंगे, इसकी तैयारी भी की जा रही है. विगत 60 वर्षों में मंदार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए काम किए गए हैं और किए जा रहे हैं. मंदार कई मायनों में महत्वपूर्ण है. खासकर 14 जनवरी को मंदार में लगने वाले मेले में कई जगहों से लोग पहुंचते हैं. इसमें सफा और जैन धर्म के लोग भी देश के कोने कोने से पहुंचते हैं."- रामनारायण मंडल, विधायक, बांका

मंदार का दीदार करने पहुंची कोमल भलोटिया ने कहा कि मंदार कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मंदार का सबसे आकर्षण का केंद्र प्राचीन पर्वत है. इसके प्राचीन इतिहास का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि समुद्र मंथन भी यहीं हुआ था और इसका प्रतीक चिन्ह आज भी यहां विराजमान है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंदार आने वाले हैं, जो रोपवे का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित करेंगे. इससे मंदार आने वाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी. मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए सरकार के द्वारा बहुत सारे काम किए जा रहे हैं."- सृष्टि, पर्यटक

बता दें कि रोपवे की लंबाई 377.36 मीटर है और इसके चार मिनट के भीतर जमीन से मंदार पर्वत की चोटी तक की दूरी तय करने की उम्मीद है. रोपवे के शुरू हो जाने से बांका में मंदार पहाड़ी के ऊपर स्थित स्थलों का दौरा करना अब आसान हो जाएगा. राज्य पर्यटन विभाग 700 फुट ऊंचे मंदार पर विकसित रोपवे को शुरू करने के लिए तैयार है. अब सीएम के आने का इंतजार किया जा रहा है. सीएम इस रोपवे का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- बांका: 11वें दिग्विजय मंदार मैराथन का हुआ आयोजन, 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें- मंदार पर्वत पर लैया जाति के लोग डोली पर चढ़ाकर तीर्थ यात्रियों को कराते हैं भगवान का दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.