ETV Bharat / state

11 दिसंबर को CM नीतीश कुमार आएंगे बांका, आधिकारिक घोषणा होना अभी बांकी

बांका में सीएम नीतीश कुमार 11 दिसंबर को आने की खबर मिली है. जिसकी अधिकारिक सूचना मिलना अभी बांकी है. सीएम नीतीश कुमार भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में निकले बौद्ध कालीन अवशेष का अवलोकन करेंगे. जिसकी जानकारी डीएम ने दी है.

December
बांका प्रशासन
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 9:27 PM IST

बांका: सीएम नीतीश कुमार 11 दिसंबर को बांका आएंगे. वहीं, अमरपुर प्रखंड स्थित भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में निकले बौद्ध कालीन अवशेष का अवलोकन करेंगे. जिसकी जानकारी डीएम सुहर्ष भगत ने दी है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे को को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में मिले बौद्ध कालीन अवशेष की बैरिकेडिंग की जा रही है. ताकि उसके साथ कोई छेड़छाड़ ना हो. दूसरे तरफ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड भी तैयार करवाने का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है.

December
बांका प्रशासन

डीएम ने बताया कि एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ मिलकर स्वयं उस स्थल का निरीक्षण किया है. जहां पर अवशेष मिला है. पटना से लेकर भागलपुर तक की पुरातत्व विभाग की टीम ने अवशेष की जांच की और इसे लगभग दो हजार साल पुराना बताया है. जिला प्रशासन इसको संरक्षित करने के लिए कटिबद्ध है.

December
बौद्ध कालीन अवशेष का निरीक्षण

छठ पूजा के दौरान युवाओं को मिला था अवशेष
गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान भादरिया गांव के कुछ युवक घाट बनाने के लिए चांदन नदी के तट पर पहुंचे थे. सफाई के क्रम में युवाओं को अवशेष मिला था. जिसके बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. तब से लेकर अब तक पुरातत्वविद से लेकर अन्य जानकारों का भदरिया गांव आना-जाना जारी है.

December
चांदन नदी में बौद्ध कालीन अवशेष

गौरतलब है कि अमरपुर के भदरिया गांव को गौतम बुद्ध के शिष्य विशाखा के नाम से भी जाना जाता है. स्थानीय विधायक जयंत राज ने भी स्थल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी और आने का न्योता भी दिया था.

बांका: सीएम नीतीश कुमार 11 दिसंबर को बांका आएंगे. वहीं, अमरपुर प्रखंड स्थित भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में निकले बौद्ध कालीन अवशेष का अवलोकन करेंगे. जिसकी जानकारी डीएम सुहर्ष भगत ने दी है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे को को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में मिले बौद्ध कालीन अवशेष की बैरिकेडिंग की जा रही है. ताकि उसके साथ कोई छेड़छाड़ ना हो. दूसरे तरफ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड भी तैयार करवाने का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है.

December
बांका प्रशासन

डीएम ने बताया कि एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ मिलकर स्वयं उस स्थल का निरीक्षण किया है. जहां पर अवशेष मिला है. पटना से लेकर भागलपुर तक की पुरातत्व विभाग की टीम ने अवशेष की जांच की और इसे लगभग दो हजार साल पुराना बताया है. जिला प्रशासन इसको संरक्षित करने के लिए कटिबद्ध है.

December
बौद्ध कालीन अवशेष का निरीक्षण

छठ पूजा के दौरान युवाओं को मिला था अवशेष
गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान भादरिया गांव के कुछ युवक घाट बनाने के लिए चांदन नदी के तट पर पहुंचे थे. सफाई के क्रम में युवाओं को अवशेष मिला था. जिसके बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. तब से लेकर अब तक पुरातत्वविद से लेकर अन्य जानकारों का भदरिया गांव आना-जाना जारी है.

December
चांदन नदी में बौद्ध कालीन अवशेष

गौरतलब है कि अमरपुर के भदरिया गांव को गौतम बुद्ध के शिष्य विशाखा के नाम से भी जाना जाता है. स्थानीय विधायक जयंत राज ने भी स्थल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी और आने का न्योता भी दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.