बांका: सीएम नीतीश कुमार 11 दिसंबर को बांका आएंगे. वहीं, अमरपुर प्रखंड स्थित भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में निकले बौद्ध कालीन अवशेष का अवलोकन करेंगे. जिसकी जानकारी डीएम सुहर्ष भगत ने दी है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे को को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में मिले बौद्ध कालीन अवशेष की बैरिकेडिंग की जा रही है. ताकि उसके साथ कोई छेड़छाड़ ना हो. दूसरे तरफ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड भी तैयार करवाने का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है.
डीएम ने बताया कि एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ मिलकर स्वयं उस स्थल का निरीक्षण किया है. जहां पर अवशेष मिला है. पटना से लेकर भागलपुर तक की पुरातत्व विभाग की टीम ने अवशेष की जांच की और इसे लगभग दो हजार साल पुराना बताया है. जिला प्रशासन इसको संरक्षित करने के लिए कटिबद्ध है.
छठ पूजा के दौरान युवाओं को मिला था अवशेष
गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान भादरिया गांव के कुछ युवक घाट बनाने के लिए चांदन नदी के तट पर पहुंचे थे. सफाई के क्रम में युवाओं को अवशेष मिला था. जिसके बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. तब से लेकर अब तक पुरातत्वविद से लेकर अन्य जानकारों का भदरिया गांव आना-जाना जारी है.
गौरतलब है कि अमरपुर के भदरिया गांव को गौतम बुद्ध के शिष्य विशाखा के नाम से भी जाना जाता है. स्थानीय विधायक जयंत राज ने भी स्थल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी और आने का न्योता भी दिया था.