बांका: जिले के शंभूगंज प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में पुलिस और प्रवासी मजदूरों के बीच झड़प हुई है. जानकारी के मुताबिक खाने में कीड़ा निकलने को लेकर प्रवासी मजदूर अधिकारी को दिखाने गए थे, इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई. जिला प्रशासन इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है.
उधर क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर समय पर खाना नहीं देने का आरोप भी लगा रहे हैं. इन्हीं सब बातों को लेकर पुलिसकर्मी भड़क गये और प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में शंभूगंज थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के रहने वाले 35 साल के युवक बबलू सिंह का हाथ टूट गया है. इसके बाद प्रवासी मजदूरों ने जबरदस्त हंगामा किया. हालांकि पुलिस युवक पर भागने का आरोप लगा रही है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के वीडियो वायरल
बता दें कि जिले भर के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से भोजन नहीं मिलने को लेकर वीडियो वायरल हो रहे हैं. भोजन देने के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है. प्रवासी मजदूर समय पर खाना देने की मांग करते हैं, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.