बांकाः धोरैया स्टेट हाइवे संख्या 84 का चौड़ीकरण होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने कुर्मा गांव में सड़क किनारे बने मकानों को खाली करने का निर्देश मकान मालिक को दिया है. जिससे लोग मकान तोड़ने में जुटे हैं. इस दौरान एक हादसा हो गया. जहां मकान के पास से दुकान जा रहे निरंजन मोदी और उनके बेटे के ऊपर मकान का छज्जा गिर गया. जिससे बेटे की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. बच्चे की मौत की सूचना पर स्थानीय लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन देकर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.
छज्जा गिरने से बच्चे की मौत
जानकारी के मुताबिक स्टेट हाइवे संख्या 84 के चौड़ीकरण के लिए जिला प्रशासन ने कुर्मा गांव में सड़क किनारे स्थित मकान को तोड़ने का निर्देश मकान मालिकों को दिया है. जिसको लेकर कुर्मा गांव निवासी योगेन्द्र मोदी अपने परिवार के साथ मकान का छज्जा तोड़ रहे थे. इस दौरान गांव के निरंजन मोदी अपने आठ वर्षीय पुत्र विराट के साथ किराना का सामान लाने दुकान जा रहे थे. सामने से ऑटो आ जाने के कारण और सड़क सकरी होने के कारण पिता-पुत्र और शंकर मोदी तीनो छज्जे के नीचे खड़े हो गये. तभी अचानक छज्जा गिर गया. जिससे आठ वर्षीय विराट की मौत हो गई. जबकि निरंजन और शंकर मोदी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- पीएम आवास कार्यालय का छज्जा गिरने से कार्यपालक सहायक गंभीर रूप से घायल
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं घटना में हुई बच्चे के मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कुर्मा में एसएच-84 को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग काे लेकर ग्रामीण चार घंटे तक एसएच-84 को जाम रखा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर ही घर खाली किये जाने का काम किया जा रहा था. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. प्रशासन को मुआवजा देना होगा. वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत 4 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है.