ETV Bharat / state

बांका: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:36 PM IST

बांका जिले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया. यह कर्मचारी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. वहीं कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक को सैनिटाइज करने कार्य शुरू कर दिया गया है.

central bank of india employees found corona positive
कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

बांका: जिले के बाराहाट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. इसके पूर्व भी जिले में कई पुलिस अधिकारी, बैंक कर्मी, चिकित्सक और सरकारी पदाधिकारी इस वायरस का शिकार हो चुके हैं.

कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिले के बाराहाट मुख्य बाजार परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को खौफ का मंजर पसर गया. दरअसल सोमवार को बैंक की शाखा में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बैंक मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इसके साथ ही बैंक के सभी कर्मचारियों का काम रोककर सभी को बैंक से बाहर निकाल दिया गया.

कई दिनों से अस्वस्थ
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बाराहाट शाखा के एक कर्मी पिछले पांच-छह दिन से अस्वस्थ चल रहे थे. वह अपना इलाज घर पर ही कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना सैंपल कोरोना टेस्ट करने के लिए दिया, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसकी सूचना उन्होंने शाखा प्रबंधक को दी. वहीं शाखा प्रबंंधक ने बैंक खाली कराकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया है.

घरों में रहने की अपील
अंचलाधिकारी शरद कुमार और मंडल थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बाजार सहित क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की अपील की. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की तलाश करना शुरू कर दी है.

बांका: जिले के बाराहाट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. इसके पूर्व भी जिले में कई पुलिस अधिकारी, बैंक कर्मी, चिकित्सक और सरकारी पदाधिकारी इस वायरस का शिकार हो चुके हैं.

कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिले के बाराहाट मुख्य बाजार परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को खौफ का मंजर पसर गया. दरअसल सोमवार को बैंक की शाखा में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बैंक मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इसके साथ ही बैंक के सभी कर्मचारियों का काम रोककर सभी को बैंक से बाहर निकाल दिया गया.

कई दिनों से अस्वस्थ
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बाराहाट शाखा के एक कर्मी पिछले पांच-छह दिन से अस्वस्थ चल रहे थे. वह अपना इलाज घर पर ही कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना सैंपल कोरोना टेस्ट करने के लिए दिया, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसकी सूचना उन्होंने शाखा प्रबंधक को दी. वहीं शाखा प्रबंंधक ने बैंक खाली कराकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया है.

घरों में रहने की अपील
अंचलाधिकारी शरद कुमार और मंडल थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बाजार सहित क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की अपील की. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की तलाश करना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.