ETV Bharat / state

बांका में अंजन दास का परिवार: 'पुलिस का फोन आया था, पापा के 10 टुकड़े कर दिए' - ईटीवी भारत बिहार

Bihar Crime News श्रद्धा मर्डर कांड का घाव भरा भी नहीं था कि दिल्ली में अंजन दास की निर्मम हत्या ने बिहार के लोगों को झकझोर कर रख दिया. अंजन की हत्या के बाद से बिहार के बांका में मातमी सन्नाटा पसरा है. अंजन को पहली पत्नी के रहते हुए दूसरा प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया. ठीक श्रद्धा की तरह उसकी दूसरी पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर टुकड़े-टुकड़े कर दी. पढ़िए हत्याकांड की अनसुलझी कहानी...

पति-पत्नी और 'वो' अंजन को पड़ा भारी
पति-पत्नी और 'वो' अंजन को पड़ा भारी
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:59 PM IST

बांकाः बिहार के अंजन दास की दिल्ली में टुकड़े-टुकड़े (Bihar laborer killed in Delhi) करने का घाव श्रद्धा के घाव से कोई कम नहीं है. अंजन का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरा प्रेम-विवाह कर लिया. उसे क्या पता था?, जिससे वह प्रेम-विवाह कर रहा है वही प्रेमिका एक दिन उसे भी टुकड़े-टुकड़े कर देगी. जिस तरह दिल्ली में ही श्रद्धा का किया गया. अंजन बिहार के बांका के छोटा सा गांव कौशलपुर का था. वर्षों पूर्व दिल्ली कमाने जाता है, जहां एक महिला के प्रेम जाल में फंस जाता है.

यह भी पढ़ेंः नालंदा का डेंजरस इश्क: प्यार में पागल 4 बुजुर्गों ने 5वें आशिक को मार डाला

अंजन की जिंदगी में पूनम की इंट्रीः वर्षों पूर्व अमरपुर (Banka Crime News) थाना क्षेत्र के कौशलपुर निवासी अंजन दास दिल्ली कमाने गया था. किसे पता था कि अंजन के साथ ऐसा होगा. उसे भी श्रद्धा की तरह दर्दनाक मौत मिलेगी. दिल्ली पहुंचने के बाद सब कुछ ठीक ठाक था. अंजन रोज अपने काम पर जाता और घर आता था. घर आने के बाद अपनी पत्नी बच्चे से फोन पर बात करता था. घर वाले भी खुश थे कि अंजन दिल्ली कमाने गया है, घर की हलात में सुधरेगी. अंजन की पत्नी, बेटा-बेटी सभी खुश थे. लेकिन खुशी ज्यादा दिन नहीं रह पाई. अंजन की जिंदगी में पूनम की इंट्री हो गई. वही पूनम देवी जिसने अपने पहले पति के बेटे के साथ मिलकर अंजन के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

अंजन पूनम के जाल में फंस गयाः वर्षों पूर्व अंजन के जीवन में पूनम की इंट्री होने से वह अंधा हो गया. कहते हैं जब जीवन में पति-पत्नी के अलावे 'वो' आ जाए तो क्या होगा?, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता. अंजन को भी नहीं पता था कि इसका खामियाजा क्या होगा? अंजन और पूनम की मुलाकात का रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गया. आठ बच्चों का पिता अंजन लोक मर्यादा को भूल जालसाज पूनम के जाल में फंस गया. अंजन ने अपने परिवार की परवाह किए बिना पूनम से प्रेम-विवाह कर लिया.

आखिरी बार अंजन गांव आयाः घर वालों की इसकी कोई खबर नहीं थी कि अंजन ने दिल्ली में दूसरी शादी कर ली है. दो वर्ष पूर्व अंजन अपनी दूसरी पत्नी को लेकर गांव आया तो लोग हैरान थे. कहीं न कहीं लोगों को ऐहसास हो गया था कि अंजन ने गलती की है. गांव में पूनम के व्यवहार ठीक नहीं थे. जब वह अंजन के साथ कौशलपुर आई तो उसकी पहली पत्नी भी वहीं थी. लेकिन पुनम का अंजन की पहली पत्नी रीना देवी से पटरी नहीं खाई. रोज घर में कलह होता था. अंत में डेढ़ माह बाद अंजन पूनम को लेकर पुन: दिल्ली चला गया. किसे पता था कि अंजन का गांव आना यह आखिरी बार था.

यह भी पढ़ेंः इस शख्स की 4 राज्यों में 6 पत्नियां: पहली पत्नी के साथ था तभी दूसरी सास की पड़ गई नजर

पूनम के दो पति की मौत हो चुकी हैः अंजन प्यार में अंधा हो गया था या फिर किसी कारण से वह मजबूर था इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया. क्योंकि पूनम की यह पहली या दूसरी नहीं बल्कि उसकी तीसरी शादी अंजन से थी. पूनम के पहले पति की मौत हो चुकी है. पहले पति की मौत के बाद पूनम ने कल्लु नामक युवक से दूसरी शादी कर ली. जिससे दो पुत्री व एक पुत्र. कुछ समय बाद उसके दूसरे पति कल्लु की भी मौत हो गयी. कल्लु की मौत के बाद आशिकी मिजाज की पूनम ने अंजन को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसने उससे विवाह कर लिया.

अंजन की कहानी खत्मः यह तीसरी शादी पूनम के लिए भी कोई सजा से कम नहीं थी. अक्सर पूनम और उसके बच्चों के साथ विवाद होने लगी थी. इस विवाद का बकरा अंजन बन गया. कहते हैं गलत का अंजाम भी गलत होता है. अंजन ने जो अपनी पत्नी के साथ गलत किया था उसकी सजा खुद उसकी प्रेमिका पूनम ने दे दी. पूनम अपने पुत्र दीपक कुमार के साथ मिलकर अंजन की हत्या दी. दोनो मां बेटे ने क्रूरता की सारी हदें पार दी. ठीक श्रद्धा की तरह शव को 10 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया. एक-एक कर शव को प्लास्टिक की थैली मे डालकर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंकती रही.

मारने के बाद भी किया बदनामः अंजन के साथ इतना कुछ हो गया लेकिन घर वालों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. कुछ दिनों बाद अंजन का फोन आना बंद हो गया तो पहली पत्नी रीना देवी को पति को लेकर शक हुआ. शक होना भी लाजमी था, क्योंकि अंजन की इस रिश्ते से सभी को आशंका थी. रीना अपने पति की तलाश में दिल्ली के इन्द्रपुरी पहुंची. जहां पति की दूसरी पत्नी पुनम ने उल्टे अंजन पर जेवरात आदि चोरी कर फरार होने का आरोप लगाया. रीना देवी को यह बात हजम नहीं हुई. उसने इन्द्रपुरी थाने पहुंचकर अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर वापस अपने गांव कौशलपुर आ गई.

खबर सूनते ही घर में कोहरामः 27 नवंबर 2022, यह दिन कौशलपुर गांव के लिए मनहूस का दिन रहा. इसी दिन दिल्ली पुलिस की फोन आया. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने कहा अंजन दास का शव कई टुकड़ों में मिला है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में अंजन की दूसरी पत्नी पूनम देवी व उसके पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल की है. यह खबर सूनते ही घर में कोहराम मच गया. घर के लोगों में चीखपुकार मच गई. घटना के बाद कौशलपुर गांव के ग्रामीण हतप्रभ हो गए. परिजनों ने कहा कि अंजन के 10 टुकड़े कर दिए गए.

जालसाज फंसकर बाहन नहीं आ सकाः अंजन दास की दिल्ली में हुई हत्या ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का था. इसलिए वह जालसाज महिला के जाल में फंस गया जिसके बाद कभी बाहर नहीं आ सका. अंजन दास को सात पुत्री व एक पुत्र है. जिसमें निशा कुमारी, मनीषा कुमारी तथा अनीषा कुमारी का विवाह हो चुका है. जबकि सुंदर कुमारी, उपासो कुमारी, छोटी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं अविनाश कुमार अपनी मां रीना देवी के साथ घर में रहती है. दो वर्ष पूर्व अनीषा का विवाह में पिता अंजन दास नहीं पहुंचा था. ग्रामीणों ने ही आपस में चंदा इकट्ठा कर उसका विवाह कराया था.

लोगों के लिए हत्या अनसुलझी पहेलीः अंजन दास की हत्या ने पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया है. गांव के लोगों ने बताया कि अंजन की दूसरी शादी को लेकर पहले से ही शक था कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. एक ऐसी महिला जिसका पूर्व में दो शादी हो चुकी है. दोनों पति की मौत हो चुकी है. यह सब जानते हुए भी अंजन उस महिला के जाल में फंस गया. ग्रामीण समेत मृतक के परिजनों के बीच यह हत्या अनसुलझी पहेली बनकर रह गयी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांकाः बिहार के अंजन दास की दिल्ली में टुकड़े-टुकड़े (Bihar laborer killed in Delhi) करने का घाव श्रद्धा के घाव से कोई कम नहीं है. अंजन का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरा प्रेम-विवाह कर लिया. उसे क्या पता था?, जिससे वह प्रेम-विवाह कर रहा है वही प्रेमिका एक दिन उसे भी टुकड़े-टुकड़े कर देगी. जिस तरह दिल्ली में ही श्रद्धा का किया गया. अंजन बिहार के बांका के छोटा सा गांव कौशलपुर का था. वर्षों पूर्व दिल्ली कमाने जाता है, जहां एक महिला के प्रेम जाल में फंस जाता है.

यह भी पढ़ेंः नालंदा का डेंजरस इश्क: प्यार में पागल 4 बुजुर्गों ने 5वें आशिक को मार डाला

अंजन की जिंदगी में पूनम की इंट्रीः वर्षों पूर्व अमरपुर (Banka Crime News) थाना क्षेत्र के कौशलपुर निवासी अंजन दास दिल्ली कमाने गया था. किसे पता था कि अंजन के साथ ऐसा होगा. उसे भी श्रद्धा की तरह दर्दनाक मौत मिलेगी. दिल्ली पहुंचने के बाद सब कुछ ठीक ठाक था. अंजन रोज अपने काम पर जाता और घर आता था. घर आने के बाद अपनी पत्नी बच्चे से फोन पर बात करता था. घर वाले भी खुश थे कि अंजन दिल्ली कमाने गया है, घर की हलात में सुधरेगी. अंजन की पत्नी, बेटा-बेटी सभी खुश थे. लेकिन खुशी ज्यादा दिन नहीं रह पाई. अंजन की जिंदगी में पूनम की इंट्री हो गई. वही पूनम देवी जिसने अपने पहले पति के बेटे के साथ मिलकर अंजन के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

अंजन पूनम के जाल में फंस गयाः वर्षों पूर्व अंजन के जीवन में पूनम की इंट्री होने से वह अंधा हो गया. कहते हैं जब जीवन में पति-पत्नी के अलावे 'वो' आ जाए तो क्या होगा?, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता. अंजन को भी नहीं पता था कि इसका खामियाजा क्या होगा? अंजन और पूनम की मुलाकात का रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गया. आठ बच्चों का पिता अंजन लोक मर्यादा को भूल जालसाज पूनम के जाल में फंस गया. अंजन ने अपने परिवार की परवाह किए बिना पूनम से प्रेम-विवाह कर लिया.

आखिरी बार अंजन गांव आयाः घर वालों की इसकी कोई खबर नहीं थी कि अंजन ने दिल्ली में दूसरी शादी कर ली है. दो वर्ष पूर्व अंजन अपनी दूसरी पत्नी को लेकर गांव आया तो लोग हैरान थे. कहीं न कहीं लोगों को ऐहसास हो गया था कि अंजन ने गलती की है. गांव में पूनम के व्यवहार ठीक नहीं थे. जब वह अंजन के साथ कौशलपुर आई तो उसकी पहली पत्नी भी वहीं थी. लेकिन पुनम का अंजन की पहली पत्नी रीना देवी से पटरी नहीं खाई. रोज घर में कलह होता था. अंत में डेढ़ माह बाद अंजन पूनम को लेकर पुन: दिल्ली चला गया. किसे पता था कि अंजन का गांव आना यह आखिरी बार था.

यह भी पढ़ेंः इस शख्स की 4 राज्यों में 6 पत्नियां: पहली पत्नी के साथ था तभी दूसरी सास की पड़ गई नजर

पूनम के दो पति की मौत हो चुकी हैः अंजन प्यार में अंधा हो गया था या फिर किसी कारण से वह मजबूर था इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया. क्योंकि पूनम की यह पहली या दूसरी नहीं बल्कि उसकी तीसरी शादी अंजन से थी. पूनम के पहले पति की मौत हो चुकी है. पहले पति की मौत के बाद पूनम ने कल्लु नामक युवक से दूसरी शादी कर ली. जिससे दो पुत्री व एक पुत्र. कुछ समय बाद उसके दूसरे पति कल्लु की भी मौत हो गयी. कल्लु की मौत के बाद आशिकी मिजाज की पूनम ने अंजन को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसने उससे विवाह कर लिया.

अंजन की कहानी खत्मः यह तीसरी शादी पूनम के लिए भी कोई सजा से कम नहीं थी. अक्सर पूनम और उसके बच्चों के साथ विवाद होने लगी थी. इस विवाद का बकरा अंजन बन गया. कहते हैं गलत का अंजाम भी गलत होता है. अंजन ने जो अपनी पत्नी के साथ गलत किया था उसकी सजा खुद उसकी प्रेमिका पूनम ने दे दी. पूनम अपने पुत्र दीपक कुमार के साथ मिलकर अंजन की हत्या दी. दोनो मां बेटे ने क्रूरता की सारी हदें पार दी. ठीक श्रद्धा की तरह शव को 10 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया. एक-एक कर शव को प्लास्टिक की थैली मे डालकर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंकती रही.

मारने के बाद भी किया बदनामः अंजन के साथ इतना कुछ हो गया लेकिन घर वालों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. कुछ दिनों बाद अंजन का फोन आना बंद हो गया तो पहली पत्नी रीना देवी को पति को लेकर शक हुआ. शक होना भी लाजमी था, क्योंकि अंजन की इस रिश्ते से सभी को आशंका थी. रीना अपने पति की तलाश में दिल्ली के इन्द्रपुरी पहुंची. जहां पति की दूसरी पत्नी पुनम ने उल्टे अंजन पर जेवरात आदि चोरी कर फरार होने का आरोप लगाया. रीना देवी को यह बात हजम नहीं हुई. उसने इन्द्रपुरी थाने पहुंचकर अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर वापस अपने गांव कौशलपुर आ गई.

खबर सूनते ही घर में कोहरामः 27 नवंबर 2022, यह दिन कौशलपुर गांव के लिए मनहूस का दिन रहा. इसी दिन दिल्ली पुलिस की फोन आया. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने कहा अंजन दास का शव कई टुकड़ों में मिला है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में अंजन की दूसरी पत्नी पूनम देवी व उसके पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल की है. यह खबर सूनते ही घर में कोहराम मच गया. घर के लोगों में चीखपुकार मच गई. घटना के बाद कौशलपुर गांव के ग्रामीण हतप्रभ हो गए. परिजनों ने कहा कि अंजन के 10 टुकड़े कर दिए गए.

जालसाज फंसकर बाहन नहीं आ सकाः अंजन दास की दिल्ली में हुई हत्या ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का था. इसलिए वह जालसाज महिला के जाल में फंस गया जिसके बाद कभी बाहर नहीं आ सका. अंजन दास को सात पुत्री व एक पुत्र है. जिसमें निशा कुमारी, मनीषा कुमारी तथा अनीषा कुमारी का विवाह हो चुका है. जबकि सुंदर कुमारी, उपासो कुमारी, छोटी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं अविनाश कुमार अपनी मां रीना देवी के साथ घर में रहती है. दो वर्ष पूर्व अनीषा का विवाह में पिता अंजन दास नहीं पहुंचा था. ग्रामीणों ने ही आपस में चंदा इकट्ठा कर उसका विवाह कराया था.

लोगों के लिए हत्या अनसुलझी पहेलीः अंजन दास की हत्या ने पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया है. गांव के लोगों ने बताया कि अंजन की दूसरी शादी को लेकर पहले से ही शक था कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. एक ऐसी महिला जिसका पूर्व में दो शादी हो चुकी है. दोनों पति की मौत हो चुकी है. यह सब जानते हुए भी अंजन उस महिला के जाल में फंस गया. ग्रामीण समेत मृतक के परिजनों के बीच यह हत्या अनसुलझी पहेली बनकर रह गयी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.