बांकाः बिहार के बांका में भागलपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्राचार्य को शराब के नशें में गिरफ्तार किया (Bhagalpur school Principal arrested in Banka) गया. इसके बाद बांका न्यायालय में जुर्माना देने पर उन्हें छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि पहले तो प्राचार्य कुरियन टी एम मैथ्यू फ्रांसिस ने पुलिस को धमकी देकर छूटने का प्रयास किया था. बांका के भलजोर-बौंसी चेकपोस्ट पर जांच अभियान में उन्हें उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ेंः बांका में शराब के नशे में उत्पात मचा रहा युवक गिरफ्तार
झारखंड से शराब पीकर भागलपुर लौट रहे थेः बांका में स्कूल के प्राचार्य शराब के नशे में गिरफ्तार होने पर जुर्माने की राशि देकर छूटे. बांका के भलजोर बौसी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात विशेष अभियान चलाकर झारखंड से बिहार आने वाले 16 शराबियों को गिरफ्तार किया. इसमें मुख्य रूप से भागलपुर के कुरियन टी एम फादर मैथ्यू फ्रांसिस और उसके साथ जैकाब उर्फ याकूब डुंगडुंग भी पकड़े गए. जिन्हें पुलिस ने बांका न्यायालय लाकर तीन-तीन हजार का जुर्माना देकर छोड़ दिया.
खूब चला हाईवोल्टेज ड्रामाः दोनों शराब के नशे में झारखंड से भागलपुर जा रहे थे. चेक पोस्ट पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इतने बड़े स्कूल के प्राचार्य के गिरफ्तार होने के कारण हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. फादर की पहुंच ऐसी रही कि उत्पाद अधीक्षक तक को नाम बताने में मीडिया को करीब 20 घंटे से अधिक का समय लग गया.
पुलिस को नौकरी लेने की धमकी दी थीः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य ने पुलिस अधिकारियों को नौकरी ले लेने की धमकी तक दी थी. उनके लिए कमरे में सोने की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस बात से साफ इंकार कर दिया. इसके अलावा अन्य गिरफ्तार आरोपी को भी न्यायालय लाकर जुर्माना देने के बाद छोड़ दिया गया. भागलपुर के इस शख्स की गिरफ्तारी की चर्चा सभी जगह खुले रूप में हो रही है.