ETV Bharat / state

बेलहर विधायक मनोज यादव ने सुनी लोगों की समस्याएं, पूर्व विधायक पर कसा तंज

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को बेलहर विधायक मनोज यादव (Belhar MLA Manoj Yadav ) भैरोगंज बाजार पहुंचे. जहां पूर्व से कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा था. जहां ग्रामीणों ने कई तरह की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया और उसके निदान की मांग रखी.

मनोज यादव
मनोज यादव
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:00 PM IST

बांका : बेलहर विधायक मनोज यादव (Manoj Yadav listened problems of public) ने रविवार को प्रखंड की कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत भैरोगंज बाजार में कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान का जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में यात्राओं की होड़ लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार क्यों बना ली है दूरी?

स्कूल मरम्मत का आश्वासनः विधायक मनोज यादव ने खुद भैरोगंज प्रोजेक्ट विद्यालय पहुंचकर वहां की कई जीर्णशीर्ण कमरे और बड़े हॉल का निरीक्षण किया. साथ ही साथ जल्द से जल्द उसके मरम्मत का भी आश्वासन दिया. स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक प्रसाद यादव ने उनके सामने स्कूल की समस्याएं रखीं, जिसके बाद विधायक ने कमरे के मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावा ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र की सड़क, पानी, जन वितरण, खाद की किल्लत, नाला निर्माण की भी मांग रखी. जिस पर विधायक ने एक एक कर सभी की बात सुनने के बाद विभाग से संपर्क कर अविलंब उस समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया.

गरीबों के उत्थान का प्रयासः विधायक के साथ स्थानीय शिक्षक जयप्रकाश गुप्ता, मुनेश्वर मरांडी, मुंशी मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग उपस्थित थे. इसके अलावा विधायक ने अलग से अपने कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया और उन्हें गांव गांव जाकर सरकार की उपलब्धि हर परिवार में पहुंचाने की भी जिम्मेवारी दी. जिससे नीतीश कुमार के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाया जा सके. विधायक ने कहा कि इस सरकार में गरीबों के उत्थान के लिए अधिकतर प्रयास किया जा रहे हैं. जिसका लाभ हर परिवार को मिल रहा है.

'पहले क्या हुआ यह मैं नहीं कह सकता पर, जब से मुझे सेवा का अवसर मिला है मैं सभी पंचायत के सभी गांव में जाकर विकास करने को तैयार रहता हूं. आपलोगों की समस्याओं को सुना. इस पर काम करूंगा'- मनोज यादव, विधायक

बांका : बेलहर विधायक मनोज यादव (Manoj Yadav listened problems of public) ने रविवार को प्रखंड की कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत भैरोगंज बाजार में कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान का जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में यात्राओं की होड़ लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार क्यों बना ली है दूरी?

स्कूल मरम्मत का आश्वासनः विधायक मनोज यादव ने खुद भैरोगंज प्रोजेक्ट विद्यालय पहुंचकर वहां की कई जीर्णशीर्ण कमरे और बड़े हॉल का निरीक्षण किया. साथ ही साथ जल्द से जल्द उसके मरम्मत का भी आश्वासन दिया. स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक प्रसाद यादव ने उनके सामने स्कूल की समस्याएं रखीं, जिसके बाद विधायक ने कमरे के मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावा ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र की सड़क, पानी, जन वितरण, खाद की किल्लत, नाला निर्माण की भी मांग रखी. जिस पर विधायक ने एक एक कर सभी की बात सुनने के बाद विभाग से संपर्क कर अविलंब उस समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया.

गरीबों के उत्थान का प्रयासः विधायक के साथ स्थानीय शिक्षक जयप्रकाश गुप्ता, मुनेश्वर मरांडी, मुंशी मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग उपस्थित थे. इसके अलावा विधायक ने अलग से अपने कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया और उन्हें गांव गांव जाकर सरकार की उपलब्धि हर परिवार में पहुंचाने की भी जिम्मेवारी दी. जिससे नीतीश कुमार के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाया जा सके. विधायक ने कहा कि इस सरकार में गरीबों के उत्थान के लिए अधिकतर प्रयास किया जा रहे हैं. जिसका लाभ हर परिवार को मिल रहा है.

'पहले क्या हुआ यह मैं नहीं कह सकता पर, जब से मुझे सेवा का अवसर मिला है मैं सभी पंचायत के सभी गांव में जाकर विकास करने को तैयार रहता हूं. आपलोगों की समस्याओं को सुना. इस पर काम करूंगा'- मनोज यादव, विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.