ETV Bharat / state

बांका: चुनाव को लेकर बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक - elections in banka

विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ शशि भूषण साहू ने बुधवार को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने कहा मतदान के दौरान भयमुक्त वातावरण के लिए पुलिस अपनी तरफ से हर मुमकिन कदम उठाए.

banka
banka
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:08 AM IST

बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर बाराहाट प्रखंड कार्यालय में बीडीओ शशि भूषण साहू ने बुधवार को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने मतदान केंद्र और भवन का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, शौचालय शेड आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सभी पुलिस पदाधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद अधिकारियों को काफी सख्ती के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह अपने-अपने निर्धारित किए गए रूट पर लोगों में भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक करें.

बीडीओ शशि भूषण साहू ने प्रखंड़ कार्यालय में हुई बैठक में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बाराहाट प्रखंड़ में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए भी लोगों को प्रेरित करें. ताकि प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके. चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती होनी है. उनके रहने की भी व्यवस्था का भी बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों से जानकारी ली.

'भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का करें प्रयास'
बीडीओ ने कहा कि मतदान के दौरान भयमुक्त वातावरण के लिए पुलिस अपनी तरफ से हर मुमकिन कदम उठाए. बीडीओ ने चुनाव के मद्देनजर मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले मार्गों का अवलोकन करने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि चुनाव से संबंधित जो भी कार्य के दायित्व सौंपे गए है. उसको पूर्ण कर प्रखंड कार्यालय को समर्पित करें. ताकि जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपी जा सके।

बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर बाराहाट प्रखंड कार्यालय में बीडीओ शशि भूषण साहू ने बुधवार को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने मतदान केंद्र और भवन का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, शौचालय शेड आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सभी पुलिस पदाधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद अधिकारियों को काफी सख्ती के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह अपने-अपने निर्धारित किए गए रूट पर लोगों में भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक करें.

बीडीओ शशि भूषण साहू ने प्रखंड़ कार्यालय में हुई बैठक में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बाराहाट प्रखंड़ में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए भी लोगों को प्रेरित करें. ताकि प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके. चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती होनी है. उनके रहने की भी व्यवस्था का भी बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों से जानकारी ली.

'भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का करें प्रयास'
बीडीओ ने कहा कि मतदान के दौरान भयमुक्त वातावरण के लिए पुलिस अपनी तरफ से हर मुमकिन कदम उठाए. बीडीओ ने चुनाव के मद्देनजर मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले मार्गों का अवलोकन करने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि चुनाव से संबंधित जो भी कार्य के दायित्व सौंपे गए है. उसको पूर्ण कर प्रखंड कार्यालय को समर्पित करें. ताकि जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपी जा सके।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.