बांका (रजौन): जिले के रजौन प्रखंड में शनिवार को सामाजिक संस्था शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी की तरफ से मतदाता जागरूकता रथ निकाली गई. यह वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर निकाली गई. जागरूकता रथ को बीडीओ गुरूदेव प्रसाद गुप्ता, सीडीपीओ सुनीता कुमारी और संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
युवाओं को किया जाएगा जागरूकता
तीन जागरूकता रथ प्रखंड के गांव-गांव में घूमकर युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, अशुद्धि सुधार, आवासीय पता बदलवाने आदि जानकारी देने के लिए जागरूक करेंगे. 10 जनवरी को मतदान केंद्र पर बीएलओ विशेष शिविर में नाम जोड़ने और वयस्क नागरिकों को जानकारी देने का काम करेंगे.
10 जनवरी को विशेष शिविर का आयोजन
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी बूथों पर 10 जनवरी को विशेष शिविर में नाम जोड़ा जाएगा. सीडीपीओ ने संस्था के इस काम की सराहना करते हुए आम वयस्कों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और मौलिक अधिकार पाने की बात कही. सचिव शिवपूजन सिंह ने कहा कि जागरूक नागरिक बन वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अपने बीएलओ से संपर्क करें या निर्वाचन पोर्टल एनभीएसपी पर लाॅगिन कर नए वोटर मतदाता नाम जुड़वा सकते हैं.