बांका: केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत हुए सर्वे में बांका सदर अस्पताल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. कायाकल्प योजना के तहत सदर अस्पताल की साफ-सफाई रखरखाव गुणवत्ता सहित आठ मापदंडों पर कुछ माह पूर्व भी सर्वे किया गया था.
वहीं, सदर अस्पताल को पुरस्कार के तौर पर 50 लाख भी प्रदान किए गए हैं. इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाले बेलहर और धोरैया पीएससी को भी सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दो लाख प्रदान किए गए हैं.
सदर अस्पताल बांका ने प्राप्त किया पहला स्थान
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी केंद्र की टीम ने कायाकल्प योजना के तहत 8 मापदंडों के आधार पर जिले के सदर अस्पताल अमरपुर, धोरैया और बेलहर पीएससी का सर्वे कार्य किया था. बांका सदर अस्पताल सभी मापदंडों पर खरा उतरा और पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है.
इसके अलावा धोरैया और बेलहर पीएससी ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जो कि जिले वासी और स्वास्थ्य विभाग के लिए गर्व की बात है. पहला स्थान प्राप्त करने के लिए बांका सदर अस्पताल को 50 लाख और बेलहर और धोरैया पीएचसी को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दो दो-दो लाख प्रदान किए गए हैं. इस राशि से अस्पताल को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा और राशि का अधिकांश हिस्सा उसी पर खर्च होगा.
क्या कहते हैं सीएस
सिविल सर्जन ने कहा 'पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली 50 लाख की राशि से अस्पताल के बेहतर प्रबंधन और जरूरी सामग्री की खरीदारी पर खर्च किए जाएंगे. पुरस्कार में मिली राशि के कुछ हिस्से पर अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सहित अन्य का भी अंश रहता है. उनको पुरस्कार की राशि जल्दी मुहैया कराने जाने की कवायद शुरू की जाएगी.