बांका: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से नक्सली बनकर 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में बजरंगी यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी पिछले तीन महिनों से फरार चल रहा था.
जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड में सड़क निर्माण का कार्य कर रही औरंगाबाद की अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी से विवाद होने पर बजरंगी यादव ने नक्सली बनकर 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तीन महीने बाद पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है.
22 अगस्त को मोबाइल पर मांगी थी रंगदारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी को बालू और गिट्टी मुहैया कराता था. इसी दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी से कुछ विवाद हो गया था. इसके बाद बजरंगी यादव ने नक्सली बनकर मोबाइल के माध्यम से अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी से 20 लाख की रंगदारी मांगी.
आरोपी ने स्वीकार किया गुनाह
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फुल्लीडुमर थाना में यूएपी के तहत मामला दर्ज किया गया था. 3 माह तक बजरंगी यादव बांका से फरार था जिसे गुरुवार को फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया. आरोपी ने रंगदारी मांगने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.