बांका: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के लिए हुए पहले चरण के मतदान के बाद आज सुबह से मतगणना जारी है. बांका जिले के काटोरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से गीता देवी और वार्ड दो से उदय कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: पहले चरण के लिए डाले गये मतों की गिनती आज
पहले चरण की मतगणना जारी: जिले के बौंसी नगर पंचायत में वार्ड नंबर एक पर शहादत हुसैन ने जीत दर्ज की है. वहीं, बांका के अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड दो से नागेश्वर तपस्वी और वार्ड नंबर तीन से सीमा देवी और चार से उमेश रजक ने बाजी मारी है. सुबह से लगातार मतगणना जारी है.
दूसरे चरण की वोटिंग 28 दिसंबर को होगी : बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा और इस चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी. पहले चरण की मतगणना के साथ ही चुनाव आयोग दूसरे चरण की वोटिंग के लिए भी तैयारियों में जुटा है. दूसरे चरण में 17 नगर निगमों, 70 नगर परिषदों और 137 नगर पंचायतों (वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर) की सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस बार कुल 1,14,52,759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.