बांका(रजौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को मिशन परिवार विकास अभियान पखवारा का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने किया. इस अभियान की शुरुआत के उपरांत आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.
बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि यह पखवारा 31 जनवरी तक चलेगा. आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से संबंधित महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कॉपर टी, गर्भ निरोधक इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम आदि के बारे में जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें - रोहतास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में लगा परिवार नियोजन मेला, लोगों को किया गया जागरूक
इस संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रदत्त सुविधाएं का लाभ लेने के लिए कहा गया है. इस पखवाड़े में लोग अधिक से अधिक महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी करवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को कहा गया है.