ETV Bharat / state

कटोरिया में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार तो सांसद पहुंचे गांव, मदद का दिया भरोसा

बांका के कटोरिया प्रखंड में दर्जन भर गांव के मतदाताओं ने अपनी मांग के समर्थन में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. जिसके बाद सांसद गिरिधारी यादव गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की और जल्दी ही उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिया.

MP reached among villagers
ग्रामीणों के बीच पहुंचे सांसद
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:56 PM IST

बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोड़मारा पंचायत के ग्रामीणों की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया गया. इस निर्णय को लेकर गुरुवार को बांका के सांसद गिरधारी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ कड़वामारणी सहित कई गांव पहुंचे. सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से निदान के लिए वे प्रयासरत हैं.

ग्रामीणों के बीच पहुंचे सांसद
सांसद ने ग्रामीणों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. साथ ही गांव स्थित नदी में मुख्यमंत्री सेतु योजना से बने आधे-अधूरे पुल और गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क निर्माण को पूरा कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इसका रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाता है. सबसे बडी परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं सहित गर्भवती महिलाओं को होती है. वहीं, अगर गांव में किसी भी तरह की आकस्मिक घटना हो जाए तो मरीजों को गांव से अस्पताल ले जाने के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

चुनाव से पहले पुल और सड़क का जारी हो टेंडर
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी स्थिति में कई बार आकस्मिक घटना घट चुकी है. इसके अलावा गांव वासियों को भी बारिश के दिनों में बाजार, अस्पताल प्रखंड और जिले में जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है. जो किसी जंग के जीतने से कम नहीं होता है. ग्रामीणों की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुल और सड़क का टेंडर जारी होने के बाद ही मतदान में भाग लेने की बात कही गई. इस मौके पर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार साह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जमालुद्दीन, कमल यादव, ग्रामीण अनिरुद्ध मंडल, ज्योतिष मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोड़मारा पंचायत के ग्रामीणों की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया गया. इस निर्णय को लेकर गुरुवार को बांका के सांसद गिरधारी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ कड़वामारणी सहित कई गांव पहुंचे. सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से निदान के लिए वे प्रयासरत हैं.

ग्रामीणों के बीच पहुंचे सांसद
सांसद ने ग्रामीणों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. साथ ही गांव स्थित नदी में मुख्यमंत्री सेतु योजना से बने आधे-अधूरे पुल और गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क निर्माण को पूरा कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इसका रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाता है. सबसे बडी परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं सहित गर्भवती महिलाओं को होती है. वहीं, अगर गांव में किसी भी तरह की आकस्मिक घटना हो जाए तो मरीजों को गांव से अस्पताल ले जाने के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

चुनाव से पहले पुल और सड़क का जारी हो टेंडर
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी स्थिति में कई बार आकस्मिक घटना घट चुकी है. इसके अलावा गांव वासियों को भी बारिश के दिनों में बाजार, अस्पताल प्रखंड और जिले में जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है. जो किसी जंग के जीतने से कम नहीं होता है. ग्रामीणों की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुल और सड़क का टेंडर जारी होने के बाद ही मतदान में भाग लेने की बात कही गई. इस मौके पर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार साह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जमालुद्दीन, कमल यादव, ग्रामीण अनिरुद्ध मंडल, ज्योतिष मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.