ETV Bharat / state

बांका में केला लदा पिकअप पलटा, लूटने के लिए दौड़ पड़े ग्रामीण - BIHAR NEWS

Banana Loot In Banka: बांका में शनिवार की सुबह केला लदे एक पिकअप गाड़ी और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद पिकअप पलट गई और सारा केला सड़क पर गिर गया. उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ केला लूटने के लिए उमड़ पड़ी. जब तक मौके पर पुलिस पहुंची आधे से ज्यादा केला लोगों के घर पहुंच चुका था.

बांका में केले की लूट
बांका में केले की लूट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 4:22 PM IST

देखें वीडियो

बांका: बिहार के बांका में सुबह 4 बजे के करीब एक केला लदा पिकअप मालवाहक गाड़ी बीच सड़क में पलट गया. इसके बाद केला लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ टूट पड़ी. मौके पर जब तक पुलिस पहुंची गाड़ी में कुछ ही केला बचा हुआ था. मामला अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग में इंग्लिशमोड़ चौक के पास का है.

बांका में केले की लूट: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक और केला लदे पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पिकअप सड़क के बीचोंबीच पलट गया, जिसमें पिकअप चालक विकास यादव और खलासी इंद्रदेव यादव जख्मी हो गए. दोनों जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.

बांका में केला लदा पिकअप पलटा
बांका में केला लदा पिकअप पलटा

ट्रक और पिकअप की टक्कर: घटना शनिवार की अहले सुबह की है. घटना के बाद केला लूटने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. लगभग एक घंटा तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वहीं मौके पर मौजूद दारोगा विभाष कुमार और पुलिस बल ने जाम की स्थिति को देखते हुए जेसीबी को लाकर सड़क से पिकअप को हटवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.

दो लोग जख्मी: जख्मी चालक ने बताया कि पश्चिम बंगाल के करीमपुर से केला लोड कर सुल्तानगंज जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेजगति से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं पिकअप पलटने से सड़क किनारे एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया. अमरपुर थाने के दारोगा विभाष कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे की घटना है.

"पूंसिया तरफ से केला लदा वाहन आ रहा था और बांका की तरफ से ट्रक आ रहा था. टक्कर होने से केले से लदा पिकअप गाड़ी पलट गयी, जिसमें गाड़ी चालक और खलासी घायल हो गए. ट्रक चालक ट्रक लेकर मोके से फरार हो गया. हमको जानकारी नहीं है की केले की भी लूट हुई है."- विभाष कुमार,दारोगा, अमरपुर थाना

पढ़ें- जब सड़क पर मछलियों की मची लूट, बाल्टी लेकर पहुंचे लोग.. देखें VIDEO

देखें वीडियो

बांका: बिहार के बांका में सुबह 4 बजे के करीब एक केला लदा पिकअप मालवाहक गाड़ी बीच सड़क में पलट गया. इसके बाद केला लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ टूट पड़ी. मौके पर जब तक पुलिस पहुंची गाड़ी में कुछ ही केला बचा हुआ था. मामला अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग में इंग्लिशमोड़ चौक के पास का है.

बांका में केले की लूट: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक और केला लदे पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पिकअप सड़क के बीचोंबीच पलट गया, जिसमें पिकअप चालक विकास यादव और खलासी इंद्रदेव यादव जख्मी हो गए. दोनों जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.

बांका में केला लदा पिकअप पलटा
बांका में केला लदा पिकअप पलटा

ट्रक और पिकअप की टक्कर: घटना शनिवार की अहले सुबह की है. घटना के बाद केला लूटने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. लगभग एक घंटा तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वहीं मौके पर मौजूद दारोगा विभाष कुमार और पुलिस बल ने जाम की स्थिति को देखते हुए जेसीबी को लाकर सड़क से पिकअप को हटवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.

दो लोग जख्मी: जख्मी चालक ने बताया कि पश्चिम बंगाल के करीमपुर से केला लोड कर सुल्तानगंज जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेजगति से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं पिकअप पलटने से सड़क किनारे एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया. अमरपुर थाने के दारोगा विभाष कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे की घटना है.

"पूंसिया तरफ से केला लदा वाहन आ रहा था और बांका की तरफ से ट्रक आ रहा था. टक्कर होने से केले से लदा पिकअप गाड़ी पलट गयी, जिसमें गाड़ी चालक और खलासी घायल हो गए. ट्रक चालक ट्रक लेकर मोके से फरार हो गया. हमको जानकारी नहीं है की केले की भी लूट हुई है."- विभाष कुमार,दारोगा, अमरपुर थाना

पढ़ें- जब सड़क पर मछलियों की मची लूट, बाल्टी लेकर पहुंचे लोग.. देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.