बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत हथगढ़ गांव में मनचलों ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पीड़िता युवती द्वारा चीखने-चिल्लाने पर जब आसपास के ग्रामीण जुटे तो जान से मारने की धमकी देते हुए मनचले मौके से भाग निकले. पीड़िता को शादी के लिए एक लाख रूपये देने का प्रलोभन भी दिया. घटना के बाद परिजनों के साथ पीड़िता कटोरिया थाना में शिकायत दर्ज की.
थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट
परिजनों के साथ थाना पहुंची पीड़िता युवती ने गांव में रिश्ते के चाचा कामेश्वर दास के अलावा राम दास, सीता देवी, पप्पू कुमार दास व फूलवती देवी के खिलाफ लिखित आवेदन दी है.
शोर मचाने पर जान मारने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया है कि उसके माता-पिता जलावन लाने जंगल गए थे. वह घर में अकेली थी. उसी समय कामेश्वर दास बुरी नियत से घर में घुस गया. हाथ पकड़कर खींचते हुए अंदर ले गया. दुर्व्यवहार करने पर जब उसने शोर मचाना शुरू किया, तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
पढ़ें: बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस से 6 बोतल विदेशी शराब जब्त, तस्कर फरार
थाना आने से रोकने का प्रयास
जब ग्रामीण जुटे, तो वह मौके से भाग निकला. घटना के बाद पीड़िता को थाना आने से भी रोकने की बात कही जा रही है. पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार भी लगाई है. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.