बांका(रजौन): जिले के रजौन में बुधवार की देर शाम पीएससी के प्रसव कक्ष में नवजात बच्चे बदलने के आरोप-प्रत्यारोप में हंगामा शुरु हो गया. हंगामा होने की खबर पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पीएचसी में कैंप लगा लिया. मिली जानकारी के अनुसार बामदेव गांव के सोनू कुमार यादव की पत्नी निशु कुमारी ने शाम में लड़की को जन्म दिया था. इसके पहले सुबखा गांव के जीतन यादव की पत्नी बेबी देवी ने लड़के को जन्म दिया था. निशु कुमारी का आरोप है कि प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात एएनएम संजू कुमारी और नीलम कुमारी ने हमें आंख बंद करने के लिए कहा. इसी बीच मेरे नवजात लड़के को बदल कर बेबी देवी के गोद में दे दिया.
एएनएम पर बच्चा बदलने का लगा आरोप
मामले की जानकारी को मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, पीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार और बीएचएम राजेश रंजन कैंप करते हुए मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते 19 जुलाई से सीसीटीवी कैमरा खराब है. सीसीटीवी कैमरा खराब रहने की वजह से वास्तविक में बच्चा किसका है, इसके लिए डीएनए टेस्ट कराने की बात कही जा रही है. हंगामा के क्रम में कई लोग आरोप लगा रहे थे कि प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात एएनएम प्रसूता और उनके स्वजनों के साथ आर्थिक मानसिक प्रताड़ना करते रहती है. बिना पैसा लिए बच्चे का नाभि तक नहीं काटते हैं.
परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों ने कहा कि पीएचसी आये मरीजों और प्रसव कराने आई महिलाओं से बिना पैसा का करार करवाएं कुछ नहीं करती है. पीएचसी पहुंचकर पुलिस इंस्पेक्टर ने निशू बेबी और दोनों एएनएम से अलग-अलग बयान दर्ज करने में लगे हुए हैं. वहीं, पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी खराब रहने की वजह से दोनो एएनएम से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब डीएनए टेस्ट से ही खुलासा हो सकेगा. अभी जैसे जो बच्चे थे. उसी हिसाब से दोनों मां के पास रहने देने के लिए कहा जा रहा है.