ETV Bharat / state

बांका: बूथ पर मतदाताओं को आंगनबाड़ी सेविका देंगी मास्क और गलव्स - आंगनबाड़ी सेविका देंगी मास्क

बांका में बूथ पर मतदाताओं को आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता मास्क और गलव्स देंगी. इसको लेकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.

banka
आंगनबाड़ी सेविका
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:09 PM IST

बांका (कटोरिया): कोविड-19 के प्रकोप के बीच विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका भी बूथ पर मौजूद रहेंगी. कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डाॅ. दीपक भगत ने आशा कार्यकर्ता को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया.

मतदाताओं को दिया जाएगा ग्लव्स
डाॅ. दीपक भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल आशा और आंगनबाड़ी सेविका मतदान केंद्र पर सभी वोटरों का टेंपरेचर थर्मल-स्कैनर से लेंगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं का हाथ सैनेटाइज कराकर मास्क और ग्लव्स भी देंगी.

प्रशिक्षण में दी गई जानकारी
ईवीएम का बटन दबाकर वापस लौटने पर मतदाता के ग्लव्स को बास्केट में रखा जाएगा. पुनः उनके हाथ में सेनेटाइजर दिया जाएगा. प्रशिक्षण के क्रम में डॉक्टर भगत ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि अपने को सतर्क और सजग रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखना है. बूथ पर मतदाताओं को मास्क और ग्लव्स भी उपलब्ध कराने का दायित्व उन्हें सौंपा गया है.

मतदान केंद्रों पर तीन कतार
कटोरिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉ. दीपक भगत ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर तीन कतार लगाई जाएगी. पहली कतार में पुरुष मतदाता, दूसरी कतार में महिला मतदाता और तीसरी पंक्ति में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता रहेंगे.

सोशल डिस्टेंस का पालन
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीका से मतदान कराया जाएगा. तेज बुखार या कोरोना संक्रमित संदिग्ध मतदाताओं से अंतिम समय में वोट डलवाया जाएगा. इस मौके पर प्रशिक्षक पर चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन विद्यार्थी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता सुनीता कुमारी, शांता दास, सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रीना कुमारी, रुकमणी देवी आदि मौजूद रहीं.

बांका (कटोरिया): कोविड-19 के प्रकोप के बीच विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका भी बूथ पर मौजूद रहेंगी. कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डाॅ. दीपक भगत ने आशा कार्यकर्ता को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया.

मतदाताओं को दिया जाएगा ग्लव्स
डाॅ. दीपक भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल आशा और आंगनबाड़ी सेविका मतदान केंद्र पर सभी वोटरों का टेंपरेचर थर्मल-स्कैनर से लेंगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं का हाथ सैनेटाइज कराकर मास्क और ग्लव्स भी देंगी.

प्रशिक्षण में दी गई जानकारी
ईवीएम का बटन दबाकर वापस लौटने पर मतदाता के ग्लव्स को बास्केट में रखा जाएगा. पुनः उनके हाथ में सेनेटाइजर दिया जाएगा. प्रशिक्षण के क्रम में डॉक्टर भगत ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि अपने को सतर्क और सजग रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखना है. बूथ पर मतदाताओं को मास्क और ग्लव्स भी उपलब्ध कराने का दायित्व उन्हें सौंपा गया है.

मतदान केंद्रों पर तीन कतार
कटोरिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉ. दीपक भगत ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर तीन कतार लगाई जाएगी. पहली कतार में पुरुष मतदाता, दूसरी कतार में महिला मतदाता और तीसरी पंक्ति में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता रहेंगे.

सोशल डिस्टेंस का पालन
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीका से मतदान कराया जाएगा. तेज बुखार या कोरोना संक्रमित संदिग्ध मतदाताओं से अंतिम समय में वोट डलवाया जाएगा. इस मौके पर प्रशिक्षक पर चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन विद्यार्थी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता सुनीता कुमारी, शांता दास, सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रीना कुमारी, रुकमणी देवी आदि मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.