ETV Bharat / state

बांका: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 100 किलो विस्फोटक बरामद

बांका के पिलुआ जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान एसएसबी की ओर से एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. देखें रिपोर्ट

अमोनिया नाइट्रेट बरामद
अमोनिया नाइट्रेट बरामद
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:44 PM IST

Updated : May 13, 2021, 5:17 PM IST

बांका: जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत जमुई से सटे पिलुआ जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. यह कार्रवाई एसएसबी की 16वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम की ओर से संयुक्त रुप से की गई है. जानकारी के मुताबिक एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को पिलुआ जंगल में नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखने की सूचना मिली. इसके बाद एएसपी अभियान अयोध्या सिंह के नेतृत्व में जंगल में छापेमारी की गई और एक क्विंटल से अधिक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- जमुई में जंगल से जंग लगी 700 राउंड गोली बरामद, नक्सलियों ने छिपाया था जमीन के नीचे

"एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को पिलुआ जंगल में नक्सलियों की सक्रियता की गुप्त सूचना मिली. सूचना के बाद एसपी ने एसएसबी की 16वीं बटालियन के साथ बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह सहित आनंदपुर ओपी की पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. निर्देश मिलने के बाद आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिलुआ जंगल की घेराबंदी की गई. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान दो बोरे में भरकर रखे गए एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक सामग्री की बरामदगी हुई. हालांकि, मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है." - अभियान अयोध्या सिंह, एएसपी

ये भी पढ़ें- अर्ध निर्मित रॉकेट लॉन्चर और हथियार समेत पकड़े गए 3 नक्सली, झारखंड में करते थे सप्लाई

जंगलों में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
एएसपी ने बताया कि आनंदपुर ओपी क्षेत्र जमुई जिले से सटे होने के साथ-साथ पूरी तरह से जंगली इलाका है. इस इलाके से अक्सर नक्सल गतिविधियों की सूचना मिलती रहती है. एसएसबी जवानों के साथ मिलकर जिले की पुलिस लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इससे पहले भी पिलुआ जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है. नक्सलियों के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए बांका की पुलिस सजग है.

बांका: जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत जमुई से सटे पिलुआ जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. यह कार्रवाई एसएसबी की 16वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम की ओर से संयुक्त रुप से की गई है. जानकारी के मुताबिक एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को पिलुआ जंगल में नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखने की सूचना मिली. इसके बाद एएसपी अभियान अयोध्या सिंह के नेतृत्व में जंगल में छापेमारी की गई और एक क्विंटल से अधिक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- जमुई में जंगल से जंग लगी 700 राउंड गोली बरामद, नक्सलियों ने छिपाया था जमीन के नीचे

"एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को पिलुआ जंगल में नक्सलियों की सक्रियता की गुप्त सूचना मिली. सूचना के बाद एसपी ने एसएसबी की 16वीं बटालियन के साथ बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह सहित आनंदपुर ओपी की पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. निर्देश मिलने के बाद आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिलुआ जंगल की घेराबंदी की गई. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान दो बोरे में भरकर रखे गए एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक सामग्री की बरामदगी हुई. हालांकि, मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है." - अभियान अयोध्या सिंह, एएसपी

ये भी पढ़ें- अर्ध निर्मित रॉकेट लॉन्चर और हथियार समेत पकड़े गए 3 नक्सली, झारखंड में करते थे सप्लाई

जंगलों में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
एएसपी ने बताया कि आनंदपुर ओपी क्षेत्र जमुई जिले से सटे होने के साथ-साथ पूरी तरह से जंगली इलाका है. इस इलाके से अक्सर नक्सल गतिविधियों की सूचना मिलती रहती है. एसएसबी जवानों के साथ मिलकर जिले की पुलिस लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इससे पहले भी पिलुआ जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है. नक्सलियों के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए बांका की पुलिस सजग है.

Last Updated : May 13, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.