बांका: जिले में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. अब तक 180 से अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए डीएम के द्वारा गठित टीमें लगातार सड़कों पर उतरकर मॉनिटरिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें- स्थिति विकट... मुंबई से बिहार आने के लिए बेटिकट रेलवे स्टेशन पहुंच रहे प्रवासी
इसी कड़ी में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न होटलों के साथ-साथ बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया. वहीं, बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए लगातार माइकिंग कराने का निर्देश दिया.
काटा जा रहा है चालान
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
कोरोना से बचाव को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी किये गये हैं उसका पालन करवाया जा रहा है. वहीं लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई. साथ ही जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वालों का चालान काटा जा रहा है.