ETV Bharat / state

बांका: दो बाइक की सीधी टक्कर में पत्नी की मौत, पति घायल

दो बाइक की सीधी टक्कर में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया जहां चिकित्सक ने इलाज कर महिला को भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं, भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई.

बांका
बांका
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:15 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौक के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

बताया जाता है कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को इलाज के लिए एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने दोनों का इलाज किया और महिला की गंभीर स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं, भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

घर लौटने के दौरान हादसा

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति कृपासिंधु सिंह ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ भीमसेन गांव से बाइक पर सवार होकर अपने गांव केंदुआर लौट रहा था. इसी दौरान रामपुर चौक के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने अपना संतुलन खो दिया और मेरी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इससे हम दोनों घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचे. जहां से इलाज के लिए मेरी पत्नी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

'महिला को सर में आई थी गंभीर चोटें'
अमरपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि घायल महिला रेखा देवी के सिर में गंभीर चोटें आई थी. चोट लगने के कारण वो होश में नहीं आ पा रही थी. इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर करना पड़ा.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौक के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

बताया जाता है कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को इलाज के लिए एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने दोनों का इलाज किया और महिला की गंभीर स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं, भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

घर लौटने के दौरान हादसा

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति कृपासिंधु सिंह ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ भीमसेन गांव से बाइक पर सवार होकर अपने गांव केंदुआर लौट रहा था. इसी दौरान रामपुर चौक के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने अपना संतुलन खो दिया और मेरी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इससे हम दोनों घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचे. जहां से इलाज के लिए मेरी पत्नी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

'महिला को सर में आई थी गंभीर चोटें'
अमरपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि घायल महिला रेखा देवी के सिर में गंभीर चोटें आई थी. चोट लगने के कारण वो होश में नहीं आ पा रही थी. इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.