बांका: नालंदा में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई थी. नालंदा के युवक ने 22 मार्च को दिल्ली से पटना तक हवाई जहाज में सफर किया था. युवक के साथ रजौन प्रखंड की एक लड़की भी आई थी. तब से वो लड़की अपने घर में ही क्वारेंटाइन में रह रही थी.
थर्मल स्क्रिनिंग कराकर बांका रेफर किया
वहीं, जिले स्तर पर इसकी जानकारी होने और जहाज से आने वाले सभी की सूची सम्बंधित जिला को भेजने के बाद प्रशासन के पहल पर लड़की को शुक्रवार को पीएचसी पहुंचाया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने सबसे पहले उक्त लड़की सहित उनके आधे दर्जन परिजनों को भी थर्मल स्क्रिनिंग टेस्ट कराकर बांका रेफर कर दिया.
'टेस्ट में सब कुछ नॉर्मल पाया गया'
पीएचसी प्रभारी ने बताया थर्मल स्कैनिंग टेस्ट में सब कुछ नॉर्मल पाया गया है. टेस्ट में नेगेटिव होने की संभावना से प्रखंड सहित जिला वासियों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सभी अपने घरों में रहें. साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करें.