बांका: पूरा देश भारतीय गणतंत्र की 71वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जहां राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तो बिहार में राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडो में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.
मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस
जिला मुख्यालय के साथ सभी प्रखंडों में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रमुख की ओर से झंडोत्तोलन किया गया. थाने में थानाध्यक्ष, पंचायत में पंचायत के मुखिया, कृषि कार्यालय में उप प्रमुख, बीस सूत्री कार्यालय में बीस सूत्री प्रभारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी और बीआरसी में सभी चिकित्सा अधिकारी, शिक्षक, प्रधानाध्यापक ने अपने-अपने स्कूलों में झंडोत्तोलन किया. वहीं, कचहरी में सरपंच, पार्टी कार्यालय में पार्टी प्रखंड अध्यक्ष की ओर से झंडोत्तोलन किया गया.
स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि 71वां गणतंत्र दिवस के मौके पर कई सरकारी और निजी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कविता पाठ, देशभक्ति गीत, नृत्य सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरस्कार भी दिया गया.