ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान डिक्की से 5 जिंदा कारतूस बरामद, बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक की डिक्की से पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बाइक सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 12:55 PM IST

banka
गिरफ्तार आरोपी

बांका: जिले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर इन दिनों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शहर के गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बाइक की डिक्की की तलाशी की. जांच के क्रम में डिक्की से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने बाइक चला रहे युवक को गिरफ्तार करते हुए बाइक भी जब्त कर ली.

5 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि शहर के व्यस्ततम मार्ग पर गांधी चौक के पास एएसआई जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान हर आने जाने वाले दाे पहिया वाहनाें की डिक्की, कागजात सहित अन्य चीजाें की जांच की गई. इसी जांच के क्रम में एक बाइक की जांच की गई तो डिक्की से पुलिस ने 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुड़दाेवा निवासी मेवीलाल यादव के पुत्र ब्रजेश कुमार के रुप में हुई है.

banka
कारतूस बरामद

युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक का कहना है कि उसकी बाइक घर के बाहर लगी थी और किसी ने डिक्की में कारतूस रख दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बांका: जिले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर इन दिनों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शहर के गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बाइक की डिक्की की तलाशी की. जांच के क्रम में डिक्की से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने बाइक चला रहे युवक को गिरफ्तार करते हुए बाइक भी जब्त कर ली.

5 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि शहर के व्यस्ततम मार्ग पर गांधी चौक के पास एएसआई जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान हर आने जाने वाले दाे पहिया वाहनाें की डिक्की, कागजात सहित अन्य चीजाें की जांच की गई. इसी जांच के क्रम में एक बाइक की जांच की गई तो डिक्की से पुलिस ने 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुड़दाेवा निवासी मेवीलाल यादव के पुत्र ब्रजेश कुमार के रुप में हुई है.

banka
कारतूस बरामद

युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक का कहना है कि उसकी बाइक घर के बाहर लगी थी और किसी ने डिक्की में कारतूस रख दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.