ETV Bharat / state

बांका: पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 410 लीटर शराब की जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

बांका पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जिले के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 410 लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद की गई. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Liquor recovered in Banka
Liquor recovered in Banka
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:50 PM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग हिस्सों में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रजौन पुलिस ने 410 लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित देशी शराब जब्त करने के साथ शराब भट्टी को भी नष्ट किया. इसके अलावा 62 बोतल देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया हैं.

यह भी पढ़ें - CM के आदेश पर मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं पर कस रही शिकंजा- कृष्ण पासवान

देसी शराब को किया गया नष्ट
प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रजौन थाना के वामदेव गांव निवासी बोंगी बिंद के घर छापेमारी की गई. इस दौरान 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया और खेतों में बने शराब भट्टी को नष्ट किया. वहीं, एक अन्य घर में छापेमारी कर 400 लीटर देसी महुआ शराब बरामद कर नष्ट किया गया. छापेमारी की खबर मिलते ही निर्माता और विक्रेता घर छोड़कर फरार हो गए.

Liquor recovered in Banka
छापेमारी कर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया

अविनाश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान ही गुप्त सूचना मिली कि लक्सरी गांव में राकेश कुमार सिंह शराब बिक्री करने का धंधा करता है. उसके बाद राकेश कुमार सिंह के घर की तलाशी ली गई. जहां एक प्लास्टिक बोरा में झारखंड निर्मित देसी शराब की 62 बोतल जिसमें कुल 18.6 लीटर शराब बरामद हुई. शराब बिक्री करने के आरोप में राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें - वैशालीः पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 1260 कार्टून शराब की जब्त, 1 करोड़ आंकी जा रही कीमत

शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी जारी
बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. शराब बेचना, पीना, पिलाना, भंडारण करना और परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है. पुलिस अवर निरीक्षक दीपक पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा. वहीं, गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है.

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग हिस्सों में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रजौन पुलिस ने 410 लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित देशी शराब जब्त करने के साथ शराब भट्टी को भी नष्ट किया. इसके अलावा 62 बोतल देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया हैं.

यह भी पढ़ें - CM के आदेश पर मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं पर कस रही शिकंजा- कृष्ण पासवान

देसी शराब को किया गया नष्ट
प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रजौन थाना के वामदेव गांव निवासी बोंगी बिंद के घर छापेमारी की गई. इस दौरान 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया और खेतों में बने शराब भट्टी को नष्ट किया. वहीं, एक अन्य घर में छापेमारी कर 400 लीटर देसी महुआ शराब बरामद कर नष्ट किया गया. छापेमारी की खबर मिलते ही निर्माता और विक्रेता घर छोड़कर फरार हो गए.

Liquor recovered in Banka
छापेमारी कर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया

अविनाश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान ही गुप्त सूचना मिली कि लक्सरी गांव में राकेश कुमार सिंह शराब बिक्री करने का धंधा करता है. उसके बाद राकेश कुमार सिंह के घर की तलाशी ली गई. जहां एक प्लास्टिक बोरा में झारखंड निर्मित देसी शराब की 62 बोतल जिसमें कुल 18.6 लीटर शराब बरामद हुई. शराब बिक्री करने के आरोप में राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें - वैशालीः पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 1260 कार्टून शराब की जब्त, 1 करोड़ आंकी जा रही कीमत

शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी जारी
बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. शराब बेचना, पीना, पिलाना, भंडारण करना और परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है. पुलिस अवर निरीक्षक दीपक पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा. वहीं, गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.