ETV Bharat / state

बांका: हैदराबाद से लौटे चार युवक कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों की संख्या हुई 11

author img

By

Published : May 13, 2020, 10:12 PM IST

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज को बांका रेलवे स्टेशन से ही आइसोलेट कर लिया गया था. वे अपने गांव नहीं जा पाए थे. फिर भी हैदराबाद से आने के क्रम में चारों के कांटैक्ट में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

banka
banka

बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बुधवार को एक साथ चार मरीजों की पुष्टि हुई. चारों युवक तेलंगाना के हैदराबाद से चलकर बांका पहुंचे हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर के दी है.

बांका जिला भी अब ऑरेंज से रेड जोन की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पिछले तीन दिनों में जिले में कोरोना के 7 मरीज सामने आए हैं. सोमवार को 2, मंगलवार को 1 और आज यानी बुधवार को एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसमें तीन धोरैया और एक रजौन का है. धोरैया के तीन में से दो मरीजों की उम्र 38-38 साल है जबकि एक की उम्र 50 वर्ष है. धोरैया के तीन में से एक गचिया, दूसरा बसबित्ता और तीसरा विशनपुर का रहने वाला है.

8 मई को सभी मरीज पहुंचे थे बांका
तेलंगाना के लिंगमपल्ली से दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 8 मई की देर शाम बांका पहुंची थी. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी ट्रेन से बांका आए थे. हालांकि स्टेशन पर उतरने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने के बाद चारों को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया था. सदर अस्पताल से 11 मई को 52 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें बुधवार को 4 लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया. वहीं 48 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जीएनएम नर्सिंग कॉलेज से निकालकर अब शहर के मधुबन होटल में शिफ्ट करने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है. साथ ही चारों कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज को बांका रेलवे स्टेशन से ही आइसोलेट कर लिया गया था. वे अपने गांव नहीं जा पाए थे. फिर भी हैदराबाद से आने के क्रम में चारों के कांटैक्ट में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बुधवार को एक साथ चार मरीजों की पुष्टि हुई. चारों युवक तेलंगाना के हैदराबाद से चलकर बांका पहुंचे हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर के दी है.

बांका जिला भी अब ऑरेंज से रेड जोन की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पिछले तीन दिनों में जिले में कोरोना के 7 मरीज सामने आए हैं. सोमवार को 2, मंगलवार को 1 और आज यानी बुधवार को एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसमें तीन धोरैया और एक रजौन का है. धोरैया के तीन में से दो मरीजों की उम्र 38-38 साल है जबकि एक की उम्र 50 वर्ष है. धोरैया के तीन में से एक गचिया, दूसरा बसबित्ता और तीसरा विशनपुर का रहने वाला है.

8 मई को सभी मरीज पहुंचे थे बांका
तेलंगाना के लिंगमपल्ली से दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 8 मई की देर शाम बांका पहुंची थी. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी ट्रेन से बांका आए थे. हालांकि स्टेशन पर उतरने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने के बाद चारों को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया था. सदर अस्पताल से 11 मई को 52 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें बुधवार को 4 लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया. वहीं 48 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जीएनएम नर्सिंग कॉलेज से निकालकर अब शहर के मधुबन होटल में शिफ्ट करने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है. साथ ही चारों कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज को बांका रेलवे स्टेशन से ही आइसोलेट कर लिया गया था. वे अपने गांव नहीं जा पाए थे. फिर भी हैदराबाद से आने के क्रम में चारों के कांटैक्ट में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.