बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया से पुलिस को वाहन जांच के दौरान बाइक सवार के पास से 3 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए. बाइक चालक जब्त रुपये से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बाइक सवार के पास लाखों रुपये बरामद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव के नेतृत्व में बांका-बेलहर मार्ग स्थित पोखरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक चालक विजय कुमार यादव के पास से 3 लाख 30 हजार रुपए बरामद हुए। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ओलहानि गांव निवासी विजय कुमार यादव के पास से रुपए बरामद किए गए। जिसको लेकर टाउन थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए रुपए कोषागार में रखा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्राथमिकी दर्ज
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में पुलिस ने वी मार्ट के मैनेजर प्रिंस कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वी मार्ट का पर्चा पूरे शहर में जगह-जगह चिपका पाया गया. जिसके बाद वी मार्ट के मैनेजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान लगातार चलता रहेगा.