ETV Bharat / state

बांका: SSB और बेलहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी मस्कट के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद - बांका में देसी मस्केट बरामद

बांका में जमीन के अंदर छिपाकर कर रखे गए देसी मस्कट के साथ 3 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. यह कार्रवाई एसएसबी और बेलहर पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:02 PM IST

बांका: जिले के बेलहर थानाक्षेत्र अंतर्गत बेला गांव से एसएसबी 16वीं वाहिनी डी कंपनी और बेलहर पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया. इस दौरान मस्कट के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अवैध हथियार की बरामदगी बेला गांव स्थित खंडवारनी उर्फ बेलहरना डैम के पास परती जमीन में मिट्टी के नीचे करीब दो फीट गड्ढा खोदकर पॉलिथीन में लपेटकर छिपाया गया था. जिसे बरामद कर लिया गया. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

देसी मस्कट और कारतूस बरामद
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेला गांव के पास डैम के आस-पास हथियार और जिंदा कारतूस छिपा कर रखा गया है. सूचना पर एएसपी अभियान अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बेलहर पुलिस और एसएसबी के जवानों के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें बेलहरना डैम के पास परती जमीन में छिपाकर रखे गए देसी मस्कट और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गए.

अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अवैध हथियार की बरामदगी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है. इस अभियान में एसएसबी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी इम्नालेपचुक और सब इंस्पेक्टर कुलदीप शामिल रहे.

बांका: जिले के बेलहर थानाक्षेत्र अंतर्गत बेला गांव से एसएसबी 16वीं वाहिनी डी कंपनी और बेलहर पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया. इस दौरान मस्कट के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अवैध हथियार की बरामदगी बेला गांव स्थित खंडवारनी उर्फ बेलहरना डैम के पास परती जमीन में मिट्टी के नीचे करीब दो फीट गड्ढा खोदकर पॉलिथीन में लपेटकर छिपाया गया था. जिसे बरामद कर लिया गया. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

देसी मस्कट और कारतूस बरामद
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेला गांव के पास डैम के आस-पास हथियार और जिंदा कारतूस छिपा कर रखा गया है. सूचना पर एएसपी अभियान अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बेलहर पुलिस और एसएसबी के जवानों के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें बेलहरना डैम के पास परती जमीन में छिपाकर रखे गए देसी मस्कट और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गए.

अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अवैध हथियार की बरामदगी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है. इस अभियान में एसएसबी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी इम्नालेपचुक और सब इंस्पेक्टर कुलदीप शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.