बांका: जिले में शुक्रवार को सर्पदंश की 2 अलग-अलग घटनाओं में महिला और एक युवक की मौत हो गई. पहली घटना पंजवारा थाना क्षेत्र की है. जबकि दूसरी घटना रजौन थाना में घटी. जिसमें सांप काटने से एक युवक की मौत हो गई.
पंजवारा थाना क्षेत्र में महिला की मौत
पहली घटना में पंजवारा के रंगगांव पंचायत के मोटङ्गा गांव निवासी श्रीधर पंजियारा की पत्नी रुकमणी देवी छत पर सो रही थी. उसी क्रम में उसे एक सांप ने डस लिया. जिसके बाद घर वालों ने झाड़-फूंक करवाया. लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं होता देख गोड्डा अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हो गयी.
भागलपुर ले जाने के क्रम में युवक की मौत
वहीं, दूसरी घटना रजौन थाना के तिलकपुर पंचायत अंतर्गत छोटी मुरादपुर गांव की है. जहां छोटू दास के 20 वर्षीय पुत्र निवास कुमार रात करीब दो बजे शौच के लिए घर से बाहर निकला था. तभी सर्पदंश का शिकार हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीसीएच पहुंचा. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर मायांगज रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.