बांका: जिले के बौंसी प्रखंड में 11वें दिग्विजय मंदार मैराथन का आयोजन किया गया. दिग्विजय मंदार मैराथन पुरुष और महिला कैटेगरी में आयोजित होती है. इस मैराथन में पुरुष प्रतिभागियों को दो बार और महिला प्रतिभागियों को एक बार मंदार पर्वत की परिक्रमा करनी होती है. मंदार मैराथन के पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्ण कुमार और महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की तानशी सिंह ने बाजी मारी.
बता दें कि हर साल पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह के सम्मान में मंदार मैराथन आयोजित होता है. इस बार दिव्य मंदार मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा शामिल हुए. इनके अलावा स्व. दिग्विजय सिंह की पत्नी सह पूर्व संसद पुतुल कुमारी, गोल्डन गर्ल सह जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, बेलहर विधायक मनोज यादव और अमरपुर विधायक जयंत राज शामिल हुए.
600 से अधिक धावक हुए मैराथन में शामिल
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की याद में पिछले 11 सालों से लगातार मंदार मैराथन का आयोजन होता है. सोमवार को मंदार पर्वत की तलहटी में दिग्विजय मंदार मैराथन का आयोजन किया गया. बिहार सहित झारखंड यूपी बंगाल और अन्य राज्यों के 600 से अधिक धावक इसमें शामिल हुए. इस बार के दिग्विजय मंदार मैराथन में बिहार और उत्तर प्रदेश के धावकों का बोलबाला रहा.
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्ण कुमार और महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की तांशी सिंह ने जीत का परचम लहराया. दोनों को मेडल के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 21 हजार नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा द्वितीय स्थान पर रहने वाले धावक को एक 11 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 5 हजार नकद सहित प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस बार भी मंदार मैराथन की शुरुआत पौधरोपण के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के साथ हवा में गुब्बारा छोड़कर हुआ.
ये भी पढ़ें:- पूर्णिया के बाल वैज्ञानिकों का कमाल, वेस्ट केले से बनाया न्यूट्रिशन से भरपूर गुड़
युवाओं को गोल्डन गर्ल के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि युवक और युवतियों को शूटिंग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली श्रेयसी सिंह से सीख लेने की जरूरत है. युवाओं के उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह को भी याद किया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मंदार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- बांका में सोहराय पर्व पर थिरक उठा आदिवासी समुदाय
पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की कोशिश
पर्यटन मंत्री ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने मंदार परिक्रमा पथ को दुरुस्त करने की बात कही है, उस पर भी काम किया जाएगा. पर्यटन विभाग लगातार इस प्रयास में है कि बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़े. इसके लिए बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है और मंदार भी इसमें में शामिल रहेगा मंदार में पर्यटकों के रहने की व्यवस्था होगी.