बांका: जिले के चांदन प्रखंड स्थित संगम जीविका महिला समूह की ओर से एक लाख बीस हजार मास्क तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें जीविका कार्यालय की ओर से 90 दिनों के अंदर एक लाख बीस हजार मास्क तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. इसमें कुल 16 महिलाएं लगातार काम कर रही हैं. जिसे हर दिन 250 के हिसाब से पारिश्रमिक भी दिया जा रहा है.
जीविका की ओर से 8 हजार मास्क तैयार
जीविका के प्रबंधक वरुण कुमार और कोऑर्डिनेटर कुणाल सत्यपाल रेड्डी ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार 90 दिनों के अंदर ये तैयार करना और इसका वितरण भी यहीं से किया जाना है. इसके लिए सिलाई मशीन कपड़ा सहित अन्य सामान जीविका की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है. बुधवार तक 8 हजार मास्क तैयार कर लिए गये है. जिसमें 2900 मनरेगा को और 4000 प्रदान संस्था कटोरिया को दिया जा चुका है. पंचायत के मुखिया को भी इसी जीविका से तैयार पंचम वित्त की राशि से मास्क खरीदकर मास्क का वितरण करना है.
जीविका की ओर से मास्क बनाने की शुरुआत
यह संगम जीविका महिला संकुल चांदन के तरफ से तैयार कराया जा रहा है. इसमें सुनीता देवी, गीता देवी, सीता देवी, पूजा सिंह, सहित 16 महिलाएं लगातार काम कर रही हैं. जिन्हें इससे लॉकडाउन के दौरान अच्छी-खासी आमदनी भी हो रही है. लेकिन स्थानीय पंचायत मुखिया की ओर से तैयार मास्क को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है.