अरवल: सामाजिक कुरीतियों और जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. ये कार्यक्रम सोनभद्र बंसी प्रखंड के पोन्दिल में जिले के डीएम रवि शंकर चौधरी के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान वहां पर अधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
'सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन तत्पर'
इस मौके पर डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर रूट चार्ट बना दिया गया है. डीएम ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज, शराब उन्मूलन और जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में जिले भर के लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए गए हैं.
सौ मीटर पर तैनात रहेंगे जोनल अधिकारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एक किमी को कई सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सौ मीटर पर एक जोनल अधिकारी तैनात रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता के लिए सभी लोगों का अपार सहयोग मिल रहा है. उन्होंने जिले के सभी लोगों को एकजुट होकर मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की.