अरवल: पटना में फायरिंग कर अरवल पहुंचे एक आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक करपी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हत्याकांड का नामजद अभियुक्त भी है.
जानकारी देते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि 5 साल पहले अरवल जिले के करपी थाना मुख्यालय के पास बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. एसपी ने बताया कि उस घटना में उक्त युवक नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी. एसपी ने बताया कि युवक रविवार को पटना जिले के खेड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार से फायरिंग कर भाग रहा था.
5 साल से था वांछित
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक उपेंद्र पासवान फायरिंग कर पटना से भागकर अरवल आया था, जो जिले के बघरा गांव में छिपा हुआ था. यहां ग्रामीणों ने उसका विरोध किया तो ग्रामीणों को डराने के लिये भी आरोपी ने 2-3 राउंड फायरिंग कर दी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया.
पूछताछ जारी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र पासवान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हत्याकांड में लंबे समय से फरार चल रहा था. उसने अपना ठिकाना बदल कर पटना जिले के इमामगंज के आस पास कर लिया था. पहले ये किंजर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में रहता था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में कई मामले का खुलासा हो सकता है.