अरवल: इस वैश्विक महामारी में कोरोना को मात देने के लिए जिंदगी दांव पर लगा कर डॉक्टर निरंतर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. बता दें कि सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने वाले सदर अस्पताल अरवल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित 66 वर्षीय डॉ. महेंद्र चौधरी की कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को पटना एम्स में सुबह मौत हो गई. उनका दाह संस्कार पटना में ही किया गया.
वहीं, परिजन बताते हैं कि वे कोरोना संक्रमण काल में सदर अस्पताल अरवल में अपने जीवन की परवाह किए बिना संक्रमित मरीजों की निरंतर इलाज करते रहे. इसी बीच 18 जुलाई को संक्रमित हो गए. जिसके कारण 24 जुलाई की सुबह उनकी मौत होगी.
- सदर अस्पताल अरवल में चिकित्सा पदाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव.
- 66 वर्षीय डॉ. महेंद्र चौधरी की 18 जुलाई को रिपोर्ट आया पॉजिटिव.
- सदर अस्पताल में अपने जीवन की परवाह किए बिना संक्रमित मरीजों कर रहें थे इलाज.
- डॉ. महेंद्र चौधरी की कोरोना संक्रमण से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई.