ETV Bharat / state

अरवल में पूर्व नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा और दो गोली बरामद - अरवल में नक्सली गिरफ्तार

अरवल में पुलिस ने पूर्व नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी कट्टा और दो गोली भी बरामद किया गया है.

arwal
पूर्व नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:23 PM IST

अरवल: वरीय पुलिस अधीक्षक दानापुर पटना के अंतर्गत कांडों में पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अभियान एसपी अयोध्या सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडेंट और विशेष कार्य अधिकारी के अलावा एसटीएफ की टीम ने नीरखपुर गांव से पूर्व नक्सली संगठन के अहोदेदार नेता आनंदी पासवान को एक देसी कट्टा, दो गोली और अमरेश पासवान को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

दानापुर थाने में केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि आनंदी पासवान को हाईटेक अस्पताल में इमामगंज में गोलीबारी होने के बाद इलाज के लिए रखा गया था. तभी पुलिस अभिरक्षा को चकमा देते हुए फरार हो गया था. इसको लेकर दानापुर थाने में केस दर्ज करवाई गई थी. कई बार पुलिस ने इसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह भागने में सफल रहा.

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के कमांडेंट ने छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से अरवल जिले के कई थाने की प्रक्रिया लगातार संचालित करने को निर्देश दिया गया है.

कई कांड का अभियुक्त
आनंदी पासवान पूर्व में कुख्यात नक्सली संगठन में कार्यकर्ता और हाल के दिनों में वह कई कांडों का अभियुक्त है. इसके तहत करपी अरवल किंजर सहित कुल 6 कांडों का जिक्र करते हुए बताया कि इनके ऊपर आर्म्स एक्ट के अलावा अनुसूचित जनजाति, अत्याचार अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जा चुका है. वहीं पासवान के ड्राइवर से भी पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.

लूट कांड का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे ही पटना पुलिस का निर्देश प्राप्त होगा, उसके ड्राइवर से भी कड़ी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया जा सकता है. इसके अलावा शहर तेलपा के बेलखारा रोड में हुई लूट कांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैदराबाद गांव के सकल देव कुमार उर्फ सकल देव महतो और अमित कुमार पिता बूटी चौधरी रामपुर वैना को गिरफ्तार किया गया है.

मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर ली गई है. लूट कांड के तहत तेलपा पुलिस ने कांड के अनुसंधान के क्रम में पाया कि बेलखारा रोड में लूट के बाद रवि कुमार ने मामला दर्ज कराया था. पूछताछ के बाद लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार की है. हाल के दिनों में सकलदेव जेल से रिहा होकर आया था. जिस पर पुलिस लगातार नजर रख रही थी.

केंद्रीय बलों की तैनाती
इसके पूर्व में भी वह अरवल कुर्था थाना के 7 कांडों में भी नामजद अभियुक्त बताया जाता है. जिसमें आर्म्स एक्ट सहित कई मामले पूर्व में भी दर्ज किए जा चुके हैं. लगातार पुलिस की छापामारी से अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. लगातार पुलिस शराबबंदी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह के अलावे कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

अरवल: वरीय पुलिस अधीक्षक दानापुर पटना के अंतर्गत कांडों में पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अभियान एसपी अयोध्या सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडेंट और विशेष कार्य अधिकारी के अलावा एसटीएफ की टीम ने नीरखपुर गांव से पूर्व नक्सली संगठन के अहोदेदार नेता आनंदी पासवान को एक देसी कट्टा, दो गोली और अमरेश पासवान को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

दानापुर थाने में केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि आनंदी पासवान को हाईटेक अस्पताल में इमामगंज में गोलीबारी होने के बाद इलाज के लिए रखा गया था. तभी पुलिस अभिरक्षा को चकमा देते हुए फरार हो गया था. इसको लेकर दानापुर थाने में केस दर्ज करवाई गई थी. कई बार पुलिस ने इसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह भागने में सफल रहा.

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के कमांडेंट ने छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से अरवल जिले के कई थाने की प्रक्रिया लगातार संचालित करने को निर्देश दिया गया है.

कई कांड का अभियुक्त
आनंदी पासवान पूर्व में कुख्यात नक्सली संगठन में कार्यकर्ता और हाल के दिनों में वह कई कांडों का अभियुक्त है. इसके तहत करपी अरवल किंजर सहित कुल 6 कांडों का जिक्र करते हुए बताया कि इनके ऊपर आर्म्स एक्ट के अलावा अनुसूचित जनजाति, अत्याचार अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जा चुका है. वहीं पासवान के ड्राइवर से भी पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.

लूट कांड का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे ही पटना पुलिस का निर्देश प्राप्त होगा, उसके ड्राइवर से भी कड़ी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया जा सकता है. इसके अलावा शहर तेलपा के बेलखारा रोड में हुई लूट कांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैदराबाद गांव के सकल देव कुमार उर्फ सकल देव महतो और अमित कुमार पिता बूटी चौधरी रामपुर वैना को गिरफ्तार किया गया है.

मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर ली गई है. लूट कांड के तहत तेलपा पुलिस ने कांड के अनुसंधान के क्रम में पाया कि बेलखारा रोड में लूट के बाद रवि कुमार ने मामला दर्ज कराया था. पूछताछ के बाद लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार की है. हाल के दिनों में सकलदेव जेल से रिहा होकर आया था. जिस पर पुलिस लगातार नजर रख रही थी.

केंद्रीय बलों की तैनाती
इसके पूर्व में भी वह अरवल कुर्था थाना के 7 कांडों में भी नामजद अभियुक्त बताया जाता है. जिसमें आर्म्स एक्ट सहित कई मामले पूर्व में भी दर्ज किए जा चुके हैं. लगातार पुलिस की छापामारी से अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. लगातार पुलिस शराबबंदी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह के अलावे कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.