अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने रविवार को जिले में संचालित हो रही सब्जी मंडी और मछली बाजार का निरीक्षण किया. सोशल डिस्टेंस को लेकर डीएम काफी एक्शन में दिखें. इन्होंने सब्जी विक्रेता और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाया. डीएम ने कहा कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. अभी तक कोविड-19 का कोई वैक्सीन या दवा उपलब्ध नहीं हो पाया है. जिससे उसका समुचित इलाज हो सके.
डीएम ने सब्जी मंडी का किया औचक निरीक्षण
रवि शंकर चौधरी ने जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में औचक निरीक्षण कर ग्राहकों और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस की सख्ती से पालन करने की हिदायत दी. डीएम ने कहा कि जिले के वरीय अधिकारियों की ओर से नियमित रूप से विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया जा रहा है. जहां सोशल डिस्टेंस को मेंटेन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने बिना किसी काम के बाहर निकलने वाले लोगों को भी सख्त हिदायत दी.
पिछले 10 दिनों में कोई नया केस नहीं आया
डीएम ने बताया कि अभी तक अरवल जिले में कोविड-19 से चार संक्रमित लोग पाए गए हैं. जबकि एक संक्रमित व्यक्ति की दोबारा जांच में कोरोना वायरस का नेगेटिव रिपोर्ट आया है. जो जिले के लिए राहत की खबर है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से अरवल जिले में कोई नया केस नहीं आया है. जिसके कारण जिले को सरकार ने ऑरेंज जोन में रखा है.