अरवल: जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर नगर परिषद से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक की. डीएम ने जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी देने की बात कही. डीएम ने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम चला रही है. लेकिन इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है.
बैठक में डीएम ने कहा कि सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना और इस विपदा की घड़ी में सभी लोगों को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से स्थानीय होते हैं. उनका सीधा संवाद लोगों के साथ होता है. डीएम ने समाहरणालय के सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए नगर परिषद के जुड़े सभी वार्ड सदस्यों और संबंधित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी को प्रत्येक दिन तय करके लोगों के बीच कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाएं.
सोशल डिस्टेंसिंग है सबसे बड़ा हथियार
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे बड़ा हथिहार सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करना है. साथ ही घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एडीएम ज्योति कुमार समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों शामिल रहे.