ETV Bharat / state

अरवल: सड़क सुरक्षा को लेकर DM ने की बैठक, दिए अहम निर्देश - Ravi Shankar Chaudhary

बैठक में डीएम ने कहा कि सड़क के किनारे लोग जमीन का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण करा रहे है. निजी इस्तेमाल के लिए सड़क की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

सड़क सुरक्षा
सड़क सुरक्षा
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:30 PM IST

अरवल: जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां सड़क के किनारे जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने पर चर्चा की गई. साथ ही बेहतर परिचालन और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया.

इस दौरान डीएम ने कहा कि मकान मालिक द्वारा सड़क की जमीन के निजी उपयोग के लिए अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे भविष्य में काफी कठिनाई उत्पन्न हो सकती है. लिहाजा ये जरूरी है कि जो जमीन अतिक्रमित है, उसे अमीन के माध्यम से नापी कराते हुए सीमांकन कराया जाए. साथ ही संबंधित लोगों को नोटिस निर्गत कर शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया जाय.

वाहनों के परमिट की जांच करें
जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अधिकतर सड़क हादसे नौसिखिया चालक द्वारा सही ढंग से वाहन का परिचालन नहीं करने से हो रहे हैं. ऐसे में वाहनों की नियमित रूप से जांच की जाए और अवैध रूप से परिचालित किये जा रहे सभी चालकों के वाहन के परमिट की भी जांच सुनिश्चित करें.

हेलमेट और सीट बेल्ट जांच अभियान
वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग का कार्य अभियान चल रहा है. गोल्डेन आवर के तहत सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 11 एम्बुलेंस है, जिसके वाहन की निबंधन संख्या एवं एम्बुलेंस चालक सहित दूरभाष संख्या को सभी थानाध्यक्षों को उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे तुरंत घटना स्थल पर बुलाया जा सके.

नियमित रूप से पेट्रोलिंग
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा अरवल-जहानाबाद मोड़, नगर थाना के सामने सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करा दी गई है. एनएच 110 और 139 के साथ-साथ अन्य पथों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है. इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराई जाय. सभी सीमा पर बोर्ड लगाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. नगर परिषद भी अपनी सीमा पर बोर्ड लगाएं.

अरवल: जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां सड़क के किनारे जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने पर चर्चा की गई. साथ ही बेहतर परिचालन और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया.

इस दौरान डीएम ने कहा कि मकान मालिक द्वारा सड़क की जमीन के निजी उपयोग के लिए अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे भविष्य में काफी कठिनाई उत्पन्न हो सकती है. लिहाजा ये जरूरी है कि जो जमीन अतिक्रमित है, उसे अमीन के माध्यम से नापी कराते हुए सीमांकन कराया जाए. साथ ही संबंधित लोगों को नोटिस निर्गत कर शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया जाय.

वाहनों के परमिट की जांच करें
जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अधिकतर सड़क हादसे नौसिखिया चालक द्वारा सही ढंग से वाहन का परिचालन नहीं करने से हो रहे हैं. ऐसे में वाहनों की नियमित रूप से जांच की जाए और अवैध रूप से परिचालित किये जा रहे सभी चालकों के वाहन के परमिट की भी जांच सुनिश्चित करें.

हेलमेट और सीट बेल्ट जांच अभियान
वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग का कार्य अभियान चल रहा है. गोल्डेन आवर के तहत सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 11 एम्बुलेंस है, जिसके वाहन की निबंधन संख्या एवं एम्बुलेंस चालक सहित दूरभाष संख्या को सभी थानाध्यक्षों को उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे तुरंत घटना स्थल पर बुलाया जा सके.

नियमित रूप से पेट्रोलिंग
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा अरवल-जहानाबाद मोड़, नगर थाना के सामने सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करा दी गई है. एनएच 110 और 139 के साथ-साथ अन्य पथों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है. इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराई जाय. सभी सीमा पर बोर्ड लगाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. नगर परिषद भी अपनी सीमा पर बोर्ड लगाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.