अरवल: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई तरह के कदम उठाए जै रहे हैं. इस क्रम में अब जिला परिषद अध्यक्ष भी सहयोग के लिए सामने आई हैं. जिला परिषद अध्यक्ष किरण सिंह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को दो पैकेट सेनेटाइजर और मास्क सौंपा. साथ ही कहा कि आप लोग कोरोना वॉरियर्स की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में आप लोगों की सुरक्षा भी जरूरी है.
लोगों से की अपील
जिला परिषद अध्यक्ष किरण सिंह ने पुलिसकर्मियों और मौजूद सभी पत्रकारों को मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभी कोई भी वैक्सीन मेडिकल विभाग की तरफ से उपलब्ध नहीं कराया गया है. आम लोगों को सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करना होगा तभी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.
हर संभव मदद को तैयार
जिला परिषद बोर्ड की अध्यक्ष किरण सिंह ने अरवल एसपी के साथ अरवल जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी को भी कोरोना वाॉरियर्स बताते हुए सैकड़ों मास्क और सेनेटाइजर सौंपा. साथ ही कोरोना से जिला को बचाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही.