अरवल: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में बुधवार को नए मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद आंकड़ा 37 पहुंच गया. लगातार बढ़ते आंकड़ों से सरकार और प्रशासन की चिंता काफी बढ़ी हुई है.
वहीं, 10 कोरोना संक्रमित कोरोना पर विजयी पाकर अपने घर लौट चुके हैं. जानकारी देते हुए डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अब तक बाहर से आए प्रवासियों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अरवल में कोरोना कि नए मामले तेजी से आ रहे हैं. हालांकि डीएम ने उम्मीद जताई कि सभी लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेंगे.
इन प्रखंडों से आया मामला
डीएम ने बताया कि बुधवार को अरवल के सोनभद्र प्रखंड से 3 और करपी प्रखंड से 2 मामला सामने आया है. पाए गए सभी संक्रमित क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे थे. सभी प्रवासी मजदूर हैं. मौके पर डीएम ने जिलावासियों से लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने की अपील की.