अरवल: करपी प्रखण्ड के किंजर थाना मुख्यालय के सामने स्टेट हाइवे 69 पर होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. ज्योति प्रसाद ने जागरूकता को लेकर सड़क पर पेंटिंग बनाई. लॉकडाउन-3 के बाद फिर से लॉकडाउन-4 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार लोगों को थोड़ी छूट मिली है. हालांकि, कोविड 19 के बाद ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पूरी तरह से सिस्टम को अलर्ट पर रखा है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: कोविड टीकाकरण को लेकर जागरुकता की कमी, लोगों ने किया इनकार
पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता
समाजसेवी लोगों को थोड़ी छूट के बीच लापरवाही नहीं बरतने को लेकर पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. डॉ. ज्योति प्रसाद के द्वारा जागरूकता को लेकर दर्जनों गांवों में सेनेटाइजेशन और कई जगहों पर पेंटिंग बनाई गई है. समाजसेवी चिकित्सक के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता चलाये जाने को लेकर किंजर स्थित थाना के पास से गुजर रहे कई राहगीरों ने काफी प्रशंसा की है. इनके द्वारा बनाई गईं मास्क एवं जागरूकता सम्बंधित अन्य चित्रों को देखकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई अशोक कुमार राय ने काफी सराहना की.
मास्क का वितरण
थानाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. ज्योति एक अच्छे और कर्मठ समाजसेवी हैं. वहीं, रास्ते से आने जाने वाले लोगो के बीच मास्क का वितरण किया. चिकित्सक ने कहा कि कोई भी महामारी इतनी जल्दी और आसानी से अपने प्रकोप को कम नहीं करती है. यह लोगों के सजगता और उनके द्वारा एहतियात के तौर पर बरती गई सावधानियों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी पर हमें ध्यान रखना होगा.