अरवल: निगरानी की टीम ने मंगलवार को सहायक गोदाम प्रबंधक मो. सलाउद्दीन को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. प्रबंधक ने चावल जमा कराने के बदले पैक्स अध्यक्ष से 25 हजार रुपए की मांग की थी. पैक्स अध्यक्ष ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की. इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और सलाउद्दीन को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर: बाइक छोड़ने के लिए थाने में ही रिश्वत ले रहा था दारोगा, SP ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सरौती के पैक्स अध्यक्ष से मांगा था पैसा
सलाउद्दीन ने सरौती पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार से रिश्वत मांगा था. धीरेंद्र ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की. उन्होंने विजिलेंस के अधिकारी को बताया कि पैक्स से चावल खरीदने में सहायक गोदाम प्रबंधक आनाकानी कर रहे हैं. धीरेंद्र ने कहा कि सहायक गोदाम प्रबंधक रिश्वत मांग रहे हैं. कह रहे हैं कि बगैर घूस के चावल जमा नहीं होगा. शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने जांच की. इसके बाद सहायक गोदाम प्रबंधक को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.
अनाज गोदाम के पास हुई गिरफ्तारी
तय प्लान के अनुसार निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्क सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने बलिदाद स्थित अनाज गोदाम के समीप घात लगाया. पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र ने सलाउद्दीन से मुलाकात की और तय डील के अनुसार 25 हजार रुपए दिया. सलाउद्दीन ने जैसे ही पैसे पकड़े निगरानी की टीम पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: जख्म प्रतिवेदन के लिए रिश्वत मांगने वाले डॉक्टरों से मांगा गया स्पष्टीकरण