अरवलः जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांव में कार्य करने वाली आशा कर्मियों ने शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से कई मांगों से संबंधित पत्र सिविल सर्जन को दिया. वहीं, सिविल सर्जन ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
आशा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
आशा कर्मियों ने बताया कि कई मांगों को लेकर हम सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार हम लोगों से सुदूर क्षेत्रों में काम कराती है. जहां से आने जाने में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही सरकार समय पर पैसे भी नहीं देती है. जिससे हमें काफी दिक्कतें हो रही हैं.
जल्द ही दूर होंगी इनकी शिकायतें- सिविल सर्जन
इस संबंध में पूछे जाने पर अरवल के सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ मुद्दे स्थानीय स्तर पर सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को कम पैसा देता है और नियमित रूप से पैसा नहीं दिए जाने के कारण इनके समक्ष काफी परेशानी खड़ी हो जाती है. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही इनकी शिकायतें दूर कर ली जाएंगी.